Varun Gandhi Meest Sanjay Raut: नई दिल्ली, भाजपा के पूर्व महासचिव और सुल्तानपुर से लोकसभा सांसद वरूण गांधी ने मंगलवार को शिवसेना नेता संजय राउत से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात (Varun Gandhi Meest Sanjay Raut) की है. जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात 3 घंटे से भी अधिक वक्त […]
नई दिल्ली, भाजपा के पूर्व महासचिव और सुल्तानपुर से लोकसभा सांसद वरूण गांधी ने मंगलवार को शिवसेना नेता संजय राउत से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात (Varun Gandhi Meest Sanjay Raut) की है. जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात 3 घंटे से भी अधिक वक्त तक चली. इस मुलाकात की खबरे सामने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बाजार का गर्म है।
खबरों की माने तो भाजपा सांसद वरूण गांधी को संजय राउत ने मुलाकात के लिए अपने आवास पर आमंत्रित किया था. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच देश के कई राजनीतिक मसलों पर बातचीत हुई. जिसमें बंगाल हिंसा, विधानसभा चुनाव में भाजपा के चार राज्यों मे वापसी और विपक्षी एकता जैसे मुद्दों शामिल थे।
बता दे कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और पीलीभीत से सांसद मेनका गांधी के बेटे वरूण गांधी पिछले कुछ वक्त से अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ हमलावर है. वे विभिन्न मुद्दो पर सरकार की नीतियों की खुलकर आलोचना कर चुके है. जिसकी वजह से वो विपक्षी दलों के प्रिय बन गए है. वरूण गांधी की भाजपा सरकार की बयानबाजी की वजह से ही उनकी संजय राउत से मुलाकात को नए राजनीतिक समीकरण के नजरिए से देखा जा रहा है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 का परिणाम आने के बाद शिवसेना ने बीजेपी पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए दशको पुराना गठबंधन तोड़ दिया था और कांग्रेस-एनसीपी के साथ गठजोड़ करके महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन किया था. जिसके बाद से शिवसेना भाजपा की सबसे मुखर विरोधी पार्टी बन गई है और वो केंद्र सरकार की नीतियों की खुलकर आलोचना कर रही है. भाजपा नेता भी शिवसेना पर हिंदुत्व से समझौता करने का आरोप लगाते है।