मुंबई। शिवसेना नेता संजय राउत की पात्रा चॉल घोटाले में मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। रविवार यानी आज तड़के प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी राज्ययसबा सांसद के घर पहुंच गए। बता दें कि ईडी की उनके घर पर ही पूछताछ जारी है। इसी बीच शिवसेना नेता राउत ने ट्वीट किया है।
बता दें कि सांसद संजय राउत ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि, मेरा किसी भी घोटाले से कुछ लेना-देना नहीं है। यह मैं शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की शपथ लेकर बोल रहा हूं। आगे उन्होने लिखा कि बालासाहेब ने हमें लड़ना सिखाया है। मैं शिवसेना के लिए लड़ाई जारी रखूंगा। वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत ने ईडी की कार्रवाई को झूठी कार्रवाई बताया। कहा कि सब के सब झूठे सबूत हैं। मैं शिवसेना नहीं छोड़ूंगा, मैं मर भी जाऊं तो समर्पण नहीं करूंगा।
दरअसल, महाराष्ट्र के 1000 करोड़ से ज्यादा के पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में ईडी संजय राउत से पूछताछ कर रही है। वहीं, एक जुलाई को संजय राउत ईडी के सामने पेश हुए थे। ईडी ने 20 जुलाई व 27 जुलाई को उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन, राउत ईडी के दफ्तर नहीं पहुंचे। ऐसे में उन पर जांच में सहयोग न करने का आरोप लगाते हुए घर पर ही धावा बोल दिया है। जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम राउत को हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है।
बता दें कि साल 2007 में गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन को चॉल विकसित करने का ठेका दिया गया था. इस योजना के तहत 47 एकड़ की जमीन पर चॉल की जगह फ्लैट बना दिया गया. समझौते के मुताबिक चॉल के निवासियों को 672 फ्लैट देना था. इसके अलावा 3,000 फ्लैट म्हाडा को देना था. समझौते के अनुसार बाकी बची जमीन पर कंस्ट्रक्शन कंपनी घर बनाकर बेच सकती थी.
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…
रेल मदद, सोशल मीडिया और हेल्पलाइन नंबर 139 पर आने वाली शिकायतों की 24 घंटे…
कई यूजर्स के मन में सवाल रहता है कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना संभव…
नई दिल्ली: अमेरिकन सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार वॉटरक्रेस पोषक तत्वों से…