‘बीजेपी जहां हारती है, वहां दंगे करवाती है’, बंगाल-बिहार में हुई हिंसा पर बोले संजय राउत

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल, बिहार और महाराष्ट्र में रामनवमी के दिन से शुरू हुई हिंसा को लेकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि भाजपा जहां भी चुनाव हारती है, वहां वो दंगे करवाती है। राउत ने कहा कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और […]

Advertisement
‘बीजेपी जहां हारती है, वहां दंगे करवाती है’, बंगाल-बिहार में हुई हिंसा पर बोले संजय राउत

Vaibhav Mishra

  • April 4, 2023 2:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल, बिहार और महाराष्ट्र में रामनवमी के दिन से शुरू हुई हिंसा को लेकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि भाजपा जहां भी चुनाव हारती है, वहां वो दंगे करवाती है। राउत ने कहा कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और बिहार में बीजेपी हार रही है, इसलिए वो वहां माहौल बिगाड़ने का काम कर रही है। अब यही उनका मॉडल बन गया है।

पश्चिम बंगाल में 50 से ज्यादा गिरफ्तारी

बता दें कि, पश्चिम बंगाल के हुगली में हुई हिंसा में शामिल 50 से ज्यादा उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यहां पर पुलिस की 40 टीमें आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दे रही हैं। हिंसा के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और धारा-144 लागू कर दी गई है। इसी बीच बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस भी हुगली दौरे पर पहुंचे हैं। उन्होंने उस स्थान का दौरा किया जहां पथराव हुआ था।

बीजेपी कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन से रोका

रामनवमी के दिन बंगाल में हुए हिंसा में अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी है। हुगली में हुई हिंसा को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आज यहां पर प्रदर्शन करने की तैयारी में थे, लेकिन पुलिस ने उनको प्रदर्शन करने से रोका है और तैयार किए गए मंच को हटा दिया है।

उपद्रवियों की संपत्ति की जाएगी जब्त

गौरतलब है कि, पश्चिम बंगाल विधानसभा के पिछले सत्र में वेस्ट बंगाल मेंटनेंस ऑफ पब्लिक ऑर्डर बिल को पारित किया गया था। इसके अनुसार हिंसा को फैलाने वाले लोगों की संपत्ति को जब्त किया जाएगा और उसकी नीलामी करके मिलने वाली रकम को पीड़ितों तक पहुंचाया जाएगा।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement