राहुल गांधी के बयान पर संजय राउत बोले- ‘सावरकर का अपमान शिवसेना को मंजूर नहीं’

महाराष्ट्र राजनीति: मुंबई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा वीर सावरकर पर दिए बयान पर शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने कहा है कि वीर सावरकर पर ऐसा आरोप लगाना यह न महाराष्ट्र को और न शिवसेना को मंजूर है। MVA में दरार आ सकती है संजय राउत ने आज मीडिया से बात […]

Advertisement
राहुल गांधी के बयान पर संजय राउत बोले- ‘सावरकर का अपमान शिवसेना को मंजूर नहीं’

Vaibhav Mishra

  • November 18, 2022 1:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

महाराष्ट्र राजनीति:

मुंबई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा वीर सावरकर पर दिए बयान पर शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने कहा है कि वीर सावरकर पर ऐसा आरोप लगाना यह न महाराष्ट्र को और न शिवसेना को मंजूर है।

MVA में दरार आ सकती है

संजय राउत ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के कांग्रेस के नेता राहुल गांधी द्वारा सावरकर पर दिए गए बयान का समर्थन नहीं करेंगे। यह मुद्दा लाने की जरूरत नहीं थी। इससे MVA गठबंधन में भी दरार आ सकती है।

BJP का सावरकर प्रेम नकली

राज्यसभा सांसद संजय राउत ने आगे कहा कि हम 10 साल से सावरकर को भारत रत्न देने की बात कर रहे हैं, केंद्र में भाजपा की सरकार होने के बाद भी वह उनको सम्मान क्यों नहीं दे रहे हैं? BJP और RSS के लिए वह आदर्श पुरुष कभी नहीं रहे। उनका सावरकर प्रेम नकली है।

राहुल गांधी ने क्या कहा था?

बता दें कि इससे पहले गुरूवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरएसएस और सावरकर पर जमकर निशाना साधा था। राहुल ने कहा था कि एक ओर बिरसा मुंडा जैसी शख्सियत जो शहीद हो गए लेकिन झुके नहीं और दूसरी ओर सावरकर हैं, जो माफी मांग रहे थे।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement