Sanjay Raut: राजस्थान में रेड पर भड़के राउत, कहा- हार के डर से बीजेपी करवा रही है छापेमारी

मुंबई/जयपुर: राजस्थान में चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के यहां हुई सीबीआई-ईडी की छापेमारी पर विपक्ष भड़का हुआ है. इस बीच शिवसेना (UBT) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में […]

Advertisement
Sanjay Raut: राजस्थान में रेड पर भड़के राउत, कहा- हार के डर से बीजेपी करवा रही है छापेमारी

Vaibhav Mishra

  • October 27, 2023 3:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई/जयपुर: राजस्थान में चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के यहां हुई सीबीआई-ईडी की छापेमारी पर विपक्ष भड़का हुआ है. इस बीच शिवसेना (UBT) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में हार का डर है, इसी वजह से वह विपक्षी नेताओं पर ईडी और सीबीआई की छापेमारी करवा रही है.

चुनावी राज्य में छापेमारी का क्या मतलब है?

शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कहा कि यदि किसी राज्य में चुनाव होने वाले हैं और वहां पर आचार संहिता लागू है. फिर इस तरीके से किसी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सीएम के बेटे के यहां छापेमारी हो रही है तो इसका क्या मतलब है? राउत ने कहा कि शिवाजी पार्क की दशहरा रैली में हमने जिन लोगों के बारे में सूचना दी थी, जिसमें राहुल कुल, अब्दुल सत्तार, दादा भूसे, अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल और हसन मुश्रीफ का नाम शामिल था. उनके यहां छापेमारी क्यों नहीं हो रही है?

जांच एजेंसियों का पोलिंग एजेंट बनना बाकी

संजय राउत ने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इन राज्यों की जनता भारतीय जनता पार्टी को हराने वाली है. इसी वजह से बीजेपी वाले विपक्ष के नेताओं के यहां छापेमारी करवा रहे हैं. राउत ने कहा कि इसका मतलब अब यही है कि केंद्रीय जांच एजेंसियों का बीजेपी का पोलिंग एजेंट बनना बाकी रह गया है. बाकी सब कुछ तो हो ही चुका है. गौरतलब है कि गुरुवार को केंद्रीय जांच एजेंसियों ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के यहां पर छापेमारी की थी. डोटासरा के खिलाफ पेपर लीक मामले में और वैभव के पर विदेशी मुद्रा उल्लंघन के मामले को लेकर कार्रवाई हुई थी.

यह भी पढ़ें-

ED Raid: राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष के आवास पर ED का छापा, पेपर लीक मामले में कार्रवाई

Advertisement