चुनाव आयोग पर भड़के संजय राउत, शिवसेना को खत्म करने की हो रही साजिश

महाराष्ट्र। चुनाव आयोग द्वारा शुक्रवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंद गुट को असली शिवसना बताए जाने पर उद्धव गुट के सांसद संजय राउत भड़के नजए आए। राउत ने चुनाव आयोग के फैसले को गलत बताते हुए जमकर निशाना साधा। राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे गुट को असली शिवसेना के तौर पर मान्यता देने का निर्वाचन आयोग का फैसला लोकतंत्र की हत्या है। इसके खिलाफ उनकी पार्टी लोगों के पास जाएगी।

 क्या कहा संजय राउत ने ?

 संजय राउत ने महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के कंकावली में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि चुनाव आयोग का आदेश शिवसेना को खत्म करने के लिए एक तरह की राजनीतिक हिंसा है। यह डर और बदले की भावना से किया गया है। उन्होंने शिवसेना का जिक्र करते हुए कहा कि एक पार्टी है जो 50 साल से अधिक पुरानी है और जिसके कुछ विधायक और सांसद दबाव में दलबदल कर गए है। उन्होंने चुनाव आयोग के फैसले को कानून, संविधान और लोगों की इच्छा का उल्लंघन बताया। राउत ने कहा, पार्टी और लोग उद्धव ठाकरे के साथ हैं और कानूनी लड़ाई जारी रहेगी।

चुनाव आयोग  द्वारा एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले धड़े को असली शिवसेना मानने के एक दिन बाद उद्धव ठाकरे ने अपने धड़े के नेताओं की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में भविष्य के कदम पर चर्चा हो सकती है।

क्या है पूरा मामला ?

शुक्रवार (17 फरवरी) को निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को वास्तविक शिवसेना की मान्यता देते हुए शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह सौंप दिया. आयोग का ये फैसला आने के बाद उद्धव गुट में असंतोष होना स्वभाविक है. लेकिन निर्वाचन आयोग के इस फैसले पर शिवसेना नेता संजय राउत ने बड़े आरोप लगाते हुए इसे राजनीतिक हिंसा बता दिया था।

चुनाव आयोग के फैसले आने के बाद संजय राउत ट्वीट कर कहा था कि इस फैसले की स्क्रिप्ट पहले से ही तैयार थी। भारत तानाशाही की ओर बढ़ रहा है जबकि नतीजे हमारे पक्ष में आने की बात कही गई थी। लेकिन अब चमत्कार हो गया। इस बारे में सभी को फिक्र करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जनता हमारे साथ है।

‘स्क्रिप्ट पहले से तय थी’ EC द्वारा शिंदे गुट को नाम और चिन्ह दिए जाने पर बोले संजय राउत

Tags

election comissionElection Commissionelection commission hearingelection commission judgementelection commission shiv senaelection commission shiv sena caseelection commission verdictmp | sanjay rautSanjay Rautsanjay raut arrest
विज्ञापन