नई दिल्ली। शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को भाजपा का पॉलिटिकल इवेंट बता दिया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा के पॉलिटिकल इवेंट खत्म होने के बाद हम लोग राम मंदिर का दर्शन करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी का अयोध्या में प्रोग्राम चल रहा है। रामलला […]
नई दिल्ली। शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को भाजपा का पॉलिटिकल इवेंट बता दिया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा के पॉलिटिकल इवेंट खत्म होने के बाद हम लोग राम मंदिर का दर्शन करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी का अयोध्या में प्रोग्राम चल रहा है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में निमंत्रण देने वाली बीजेपी कौन होती है। उन्होंने कहा कि हम लोग और शरद पवार निमंत्रण के इंतजार में नहीं हैं और हम लोग बाद में जाएंगे।
प्रभु राम की नगरी अयोध्या में रामलला के गर्भ गृह निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। 22 जनवरी 2024 को मकर संक्रांति के बाद सूर्य के उत्तरायण होने पर 12 बजकर 20 मिनट पर मंदिर(Ram Mandir)में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी भी शिरकत करेंगे। बताया जा रहा है कि रामलला की पहली आरती पीएम मोदी ही उतारेंगे।
17 जनवरी को अयोध्या में कलश यात्रा निकाली जाएगी। रामलला की नवनिर्मित मूर्ति का पूरे नगर में भ्रमण होगा। 18 जनवरी को मंडप प्रवेश पूजन, वास्तु पूजन, वरुण पूजन और गणेश पूजन किया जाएगा। 19 जनवरी को राम मंदिर में अनुष्ठान और यज्ञ पूजन के लिए अग्नि का प्रज्वलन होगा। 20 जनवरी को राम जन्मभूमि मंदिर को 81 कलशों में एकत्रित किए गए अलग-अलग नदियों के जल से पवित्र किया जायेगा। 21 जनवरी को रामलला को 125 कलशों से स्नान किया जाएगा। इसके बाद 22 जनवरी रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी।