नई दिल्ली: गुजरात दंगों पर बनी डॉक्यूमेंटरी के बाद एक बार फिर बीबीसी चर्चा में है. दरअसल मंगलवार सुबह अचानक बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित कार्यालयों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है. छापेमारी को लेकर अब सियासत गरमा गई है जहाँ विपक्षी पार्टियों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है. इसी कड़ी में संजय राउत ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है.
उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने अपने ट्वीट से केंद्र में बैठी भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि भारत तेजी से अपनी लोकतांत्रिक छवि खो रहा है. संजय राउत अपने इस ट्वीट में लिखते हैं, ‘BBC दफ्तरों में हुई छापेमारी पर गौर करना चाहिए. इस तरह से भारत तेजी से अपनी लोकतांत्रिक छवि खो रहा है. न्यायपालिका और पत्रकारिता अंतिम जीवित गढ़ हैं और हम भारतीय लोकतंत्र के लिए अपने खून की आखिरी बूंद तक इसके लिए लड़ेंगे! जय हिंद!” बता दें, ये छापेमारी उस समय हुई है जब कुछ ही समय पहले बीबीसी अपनी गुजरात दंगों पर बनी डॉक्यूमेंटरी को लेकर चर्चा में रहा है. बता दें, इस डॉक्यूमेंटरी को भारत सरकार ने प्रोपगेंडा बताया था.
बीबीसी ने इस कार्रवाई के लिए बस इतना कहा है कि जांच में पूरी तरह से सहयोग किया जा रहा है. साथ ही कंपनी ने ये उम्मीद जताई है कि यह मामला जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. बीबीसी ने जो बयान जारी किया है उसमें कहा गया है कि ‘आयकर की टीम अभी भी ऑफिस में मौजूद है और हम उनका पूरा सहयोग कर रहे हैं. हम इस बात की उम्मीद करते हैं कि जल्द से जल्द ये मामला सुलझा लिया जाएगा.’
बता दें, आयकर विभाग की इस पूरी कार्रवाई को टैक्स गड़बड़ी से जोड़कर देखा जा रहा हो लेकिन क्योंकि इस समय बीबीसी अपनी गुजरात दंगों वाली डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवादों में है तो इस रेड की टाइमिंग कई बड़े सवाल भी खड़े करती है. इसपर विपक्ष ने केंद्र सरकार पर कई सवाल दाग दिए हैं. हैं. विपक्ष ने तो इसे लोकतंत्र की हत्या तक करार दी है. कांग्रेस ने मंगलवार को जो ट्वीट जारी किया है उसमें कहा गया है कि ‘पहले BBC की डॉक्यूमेंट्री आई, उसे बैन किया गया. अब BBC पर IT का छापा पड़ गया है. अघोषित आपातकाल.’
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…