September 20, 2024
  • होम
  • 'खून के आखिरी कतरे तक लोकतंत्र बचाने के लिए लड़ेंगे'- BBC Raid पर संजय राउत

'खून के आखिरी कतरे तक लोकतंत्र बचाने के लिए लड़ेंगे'- BBC Raid पर संजय राउत

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : February 14, 2023, 5:31 pm IST

नई दिल्ली: गुजरात दंगों पर बनी डॉक्यूमेंटरी के बाद एक बार फिर बीबीसी चर्चा में है. दरअसल मंगलवार सुबह अचानक बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित कार्यालयों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है. छापेमारी को लेकर अब सियासत गरमा गई है जहाँ विपक्षी पार्टियों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है. इसी कड़ी में संजय राउत ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है.

‘लोकतांत्रिक छवि खो रहा है भारत’

उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने अपने ट्वीट से केंद्र में बैठी भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि भारत तेजी से अपनी लोकतांत्रिक छवि खो रहा है. संजय राउत अपने इस ट्वीट में लिखते हैं, ‘BBC दफ्तरों में हुई छापेमारी पर गौर करना चाहिए. इस तरह से भारत तेजी से अपनी लोकतांत्रिक छवि खो रहा है. न्यायपालिका और पत्रकारिता अंतिम जीवित गढ़ हैं और हम भारतीय लोकतंत्र के लिए अपने खून की आखिरी बूंद तक इसके लिए लड़ेंगे! जय हिंद!” बता दें, ये छापेमारी उस समय हुई है जब कुछ ही समय पहले बीबीसी अपनी गुजरात दंगों पर बनी डॉक्यूमेंटरी को लेकर चर्चा में रहा है. बता दें, इस डॉक्यूमेंटरी को भारत सरकार ने प्रोपगेंडा बताया था.

बीबीसी ने क्या दी प्रतिक्रिया?

बीबीसी ने इस कार्रवाई के लिए बस इतना कहा है कि जांच में पूरी तरह से सहयोग किया जा रहा है. साथ ही कंपनी ने ये उम्मीद जताई है कि यह मामला जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. बीबीसी ने जो बयान जारी किया है उसमें कहा गया है कि ‘आयकर की टीम अभी भी ऑफिस में मौजूद है और हम उनका पूरा सहयोग कर रहे हैं. हम इस बात की उम्मीद करते हैं कि जल्द से जल्द ये मामला सुलझा लिया जाएगा.’

विपक्ष ने उठाए कई सवाल

बता दें, आयकर विभाग की इस पूरी कार्रवाई को टैक्स गड़बड़ी से जोड़कर देखा जा रहा हो लेकिन क्योंकि इस समय बीबीसी अपनी गुजरात दंगों वाली डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवादों में है तो इस रेड की टाइमिंग कई बड़े सवाल भी खड़े करती है. इसपर विपक्ष ने केंद्र सरकार पर कई सवाल दाग दिए हैं. हैं. विपक्ष ने तो इसे लोकतंत्र की हत्या तक करार दी है. कांग्रेस ने मंगलवार को जो ट्वीट जारी किया है उसमें कहा गया है कि ‘पहले BBC की डॉक्यूमेंट्री आई, उसे बैन किया गया. अब BBC पर IT का छापा पड़ गया है. अघोषित आपातकाल.’

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन