मुंबई। शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने आज कश्मीरी पंडित की हत्या पर केंद्र सरकार को जमकर घेरा. राउत ने कहा कि बीजेपी सरकार आने से पहले हमेशा कश्मीरी पंडितों की घर वापसी की बात होती रहती थी. लेकिन पिछले 7 सालों में केंद्र में भाजपा के आने के बाद कितने कश्मीरी पंडितों की घर वापसी हुई पता नहीं।
शिवसेना नेता ने आगे कहा कि कश्मीरी पंडितों की घर वापसी को तो पता नहीं लेकिन वहां पर जो पंडित रह रहे है. अब उनको भी रहने नहीं दिया जा रहा है. आतंकी उनकी भी हत्या कर रहे है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस बारे में बहुत गंभीरता से सोचना चाहिए।
संजय राउत ने कहा कि अगर धारा-370 के जम्मू-कश्मीर से हटने के बाद भी कश्मीरी पंडित सुरक्षित नहीं हैं तो ये जिम्मेदारी किसकी है. उन्होंने कहा कि घाटी में बन रहे इस माहौल को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार को कड़ा निर्णय लेना होगा।
राज्यसभा सांसद संजय राउत ने आगे कहा कि इस तरह की घटना के लिए केंद्र सरकार को पाकिस्तान पर उंगली न उठाना चाहिए, सरकार को देखना चाहिए कि वो कश्मीरी पंडितों हित के लिए क्या कर सकते हैं।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के बडगाम में गुरुवार शाम को तहसील कार्यालय में आतंकवादियों ने राहुल भट्ट नामक एक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी थी. राहुल भट्ट चंदूरा स्थित तहसील कार्यालय में काम करते थे।
एलपीजी: आम लोगों का फिर बिगड़ा बजट, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रूपये हुआ महंगा
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…