Advertisement

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए संजय राउत , फारूक अब्दुल्ला ने किया स्वागत

श्रीनगर। पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार (19 जनवरी) को राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा के जम्मू कश्मीर में दाखिल होने पर उनका स्वागत किया था। बता दें , राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू कश्मीर में प्रवेश कर चुकी है और आज कठुआ से कश्मीर में यात्रा की औपचारिक शुरुआत […]

Advertisement
भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए संजय राउत , फारूक अब्दुल्ला ने किया स्वागत
  • January 20, 2023 12:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

श्रीनगर। पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार (19 जनवरी) को राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा के जम्मू कश्मीर में दाखिल होने पर उनका स्वागत किया था। बता दें , राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू कश्मीर में प्रवेश कर चुकी है और आज कठुआ से कश्मीर में यात्रा की औपचारिक शुरुआत हो गई है । मिली जानकरी के मुताबिक, 26 जनवरी तक राहुल गांधी की पदयात्रा जम्मू रिजन के अलग अलग जिलों में चलेगी। इस यात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए है। इस वक्त भारत जोड़ो यात्रा जम्मू कश्मीर में है और आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत कठुआ से हुई है , इस पदयात्रा में शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत भी यात्रा में शामिल हुए है।

राहुल गाँधी ने ट्वीट कर दी जानकारी

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा था कि , ”आज, जम्मू-कश्मीर पहुंचने की बहुत खुशी हो रही है, क्योंकि मैं अपने घर जा रहा हूं, जहां से मेरे पूर्वजों की जड़ें जुड़ी हुई है, सीखता समझता जा रहा हूं, खुद कोऔर हर प्रदेश को , अपने इस देश को।” बता दें , राहुल गाँधी ने इस ट्वीट के द्वारा जम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा की औपचारिक शुरुआत की जानकारी दी थी।

‘यदि मैं युवा होता’ – अब्दुल्ला

अब्दुल्ला ने इस पदयात्रा के लिए कहा कि ये यात्रा देश के फायदे के लिए है और ‘‘यदि मैं युवा होता, तो मैं यात्रा की शुरुआत से ही राहुल गांधी के साथ मौजूद रहता। मैं उम्रदराज हूं इस लिए लगातार नहीं चल सकता हूं। उन्होंने आगे कहा, ‘‘मैं दिल्ली में यात्रा में शामिल हुआ था और जब यह यात्रा जम्मू और घाटी में पहुंचेगी तब भी मैं इसमें शामिलहोऊंगा। अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘मैं यात्रा में शामिल होने के लाल सिंह के फैसले से बेहद खुश हूं क्योंकि विविधता में एकता हमारी ताकत है और हमें इस नफरत को पीछे छोड़ना होगा और देश को एक साथ आगे ले जाना है।’’

30 जनवरी को होगा समापन

भारत जोड़ो यात्रा का समापन 30 जनवरी को हो जाएगी। इसके समापन दिवस के मौके पर कई विपक्षी पार्टियों के नेताओं को आमंत्रण पत्र भी भेजा गया है। इस के आयोजन के लिए कई कड़े नियम और सुरक्षा का ख़ास ध्यान रखा जा रहा है। इसके समापन दिवस के मौके पर कई विपक्षी पार्टियों के नेताओं को आमंत्रण पत्र भी भेजा गया है। इस के आयोजन के लिए कई कड़े नियम और सुरक्षा का ख़ास ध्यान रखा जा रहा है।

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त

Advertisement