Sanjay nirupam: कांग्रेस से निष्कासित होने के बाद संजय निरुपम का पलटवार, बोले- ऐसा लगता है कि…

नई दिल्लीः कांग्रेस ने महाराष्ट्र के दिग्गज नेता संजय निरुपम पर एक्शन लिया है। कांग्रेस ने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने और पार्टी लाइन से हटकर बयानबाजी करने को लेकर छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। बता दें कि संजय निरुपम मुंबई उत्तरी सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन शिवसेना ( उद्धव गुट ) ने यहां से अमोल कीर्तिकर को अपना उम्मीदवार बना दिया। जिसके बाद से संजय निरुपम भड़क गए थे। साथ ही उन्होंने बागी तेवर भी अपना लिए थे।

क्या बोले संजय निरुपम   

संजय निरुपम ने कहा कि ऐसा लगता है कि कल रात मेरा इस्तीफा पत्र मिलने के तुरंत बाद उन्होंने मेरा निष्कासन जारी करने का निर्णय किया। ऐसी तत्परता देखकर अच्छा लगा। बस यह जानकारी शेयर कर रहा हूं कि मैं आज सुबह 11.30 से दोपहर 12 बजे के बीच एक विस्तृत बयान दूंगा। इससे पहले खरगे को लिखे पत्र में निरुपम ने कहा था कि मैंने आखिरकार आपकी बहुप्रतीक्षित इच्छा को पूरा करने का फैसला किया है। मैं एलान करता हूं कि मैं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।

संजय निरुपम के खिलाफ आया था प्रस्ताव

बता दें कि कांग्रेस आलाकमान के इस फैसले से पहले महाराष्ट्र कांग्रेस ने एक प्रस्ताव पारित किया था। जिसके बाद उन्हें पार्टी से निकालने की बात कही गई थी और उनको स्टार प्रचरकों की लिस्ट से भी हटा दिया गया था। इस बात कि जानकारी महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने दी थी। निरुपम ने पहले भी सीट बंटवारे में कांग्रेस पर हाबी होने के लिए शिवसेना ( उद्धव गुट ) की आलोचना की थी।

संजय निरुपम का बयान भी आया

महाराष्ट्र कांग्रेस की ओर से निष्कासित करने के प्रस्ताव के बाद संजय सिंह ने कहा था कि कांग्रेस मेरे लिए ज्यादा ऊर्जा और स्टेशनरी बर्बाद ना करे बल्कि अपनी पार्टी के लिए इस्तेमाल करे। उन्होंने कहा कि वैसे भी पार्टी भीषण आर्थिक संकट से गुजर से रही है। मैंने एक हफ्ते का वक्त दिया था। वह पूरी हो गई है। मैं खुद फैसला ले लूंगा।

Tags

congressinkhabarmaharashta congressnana patoleSanjay Nirupamuddhav thacjery
विज्ञापन