नई दिल्लीः विवादों में घिरी संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत आखिरकार गुरुवार को रिलीज हो गई. फिल्म के पहले शो के प्रदर्शित होने के कुछ देर बाद ही ‘जाटों का अड्डा’ नाम के फेसबुक पेज पर फिल्म को लाइव कर दिया गया. कुछ ही मिनटों में इस वीडियो को 3.5 लाख बार देखा गया. साथ ही 15,000 से ज्यादा लोगों ने इसे शेयर और लाइक किया. हालांकि पेज से अब वीडियो को डिलीट कर दिया गया है. पेज ने खुद डिलीट किया या फेसबुक ने हटाया ये साफ नहीं है.
अब तक इस फिल्म के फेसबुक लाइव होने के बाद फिल्म निर्माताओं ने कोई एक्शन नहीं लिया है. फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी कुछ लोगों ने फिल्म लीक को लेकर नाराजगी जाहिर की. लोगों ने कमेंट में लिखा कि फेसबुक लाइव के जरिए इस तरह किसी की मेहनत खराब नहीं करनी चाहिए. हालांकि फेसबुक लाइव में फिल्म साफ नहीं दिखाई दे रही थी.
भारी विरोध के बीच गुरुवार को पद्मावत रिलीज हुई है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में 6 से 7 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है. लेकिन फिल्म के विरोध के चलते गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश और गोवा में सिनेमाघर मालिकों ने फिल्म न दिखाने का फैसला किया है. बिहार में भी पटना को छोड़कर राज्य के बाकी हिस्सों फिल्म रिलीज हुई.
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…
हमीरपुर के एक ईंट व्यापार को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और…
दिल्ली में अपनी खोई हुई सियासी जमीन फिर से हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी…
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को कंगना ने फिल्म देखने का न्योता दिया है। प्रियंका ने…
Taliban Pakistan TTP War: पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के अंदर बड़ा हमला बोला है। बताया…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…