Sanjana Suicide Case: लव जिहाद ने ली संजना की जान! मुस्लिम बनाना चाहता था अब्दुल

भोपाल: मध्य प्रदेश के जबलपुर में बेसबॉल की नेशनल प्लेयर संजना बरकड़े आत्महत्या मामले में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. बेसबॉल प्लेयर के पिता ने पुलिस के सामने खुलासा कर अपना बयान दर्ज कराया है, जिसके अनुसार आरोपी अब्दुल मंसूरी मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए संजना को मजबूर कर रहा था. वहीं अब […]

Advertisement
Sanjana Suicide Case: लव जिहाद ने ली संजना की जान! मुस्लिम बनाना चाहता था अब्दुल

Noreen Ahmed

  • June 9, 2023 2:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

भोपाल: मध्य प्रदेश के जबलपुर में बेसबॉल की नेशनल प्लेयर संजना बरकड़े आत्महत्या मामले में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. बेसबॉल प्लेयर के पिता ने पुलिस के सामने खुलासा कर अपना बयान दर्ज कराया है, जिसके अनुसार आरोपी अब्दुल मंसूरी मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए संजना को मजबूर कर रहा था. वहीं अब पुलिस ने इस मामले में आरोपी अब्दुल को गिरफ्तार कर लिया है.

इस आत्महत्या मामले में आरोपी अब्दुल मंसूरी बेसबॉल प्लेयर संजना को हर हाल में पाना चाहता था. बताया जा रहा है कि इसके लिए वह उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा था. पुलिस ने आरोपी अब्दुल को मध्य प्रदेश के रीवा से गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले में पुलिस की एक टीम अब्दुल से पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस संजना हत्या के मामले में हर एंगल से जांच कर रही है. जहां आरोपी अब्दुल इस मामले में कई अहम खुलासे कर सकता है.

संजना को लगातार धमकी दे रहा था अब्दुल

इस केस में संजना के पिता ने अब्दुल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह संजना से बातचित का ऑडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की लगातार धमकी दे रहा था. इसी कारण वह तनाव में थी और उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. संजना के पिता का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी को अब्दुल से दूर रहने की सलाह भी दी थी. साथ ही हाल ही में उसने संजना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. वहीं इस वीडियो को संजना ने उसे कई बार डिलीट करने को भी कहा था. लेकिन अब्दुल उसे लगातार परेशान करने लगा था. वहीं इस वीडियो के पोस्ट होने के बाद से ही संजना और तनाव में थी.

सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में आए थे दोनों

दरअसल इस मामले में जांच कर रही पुलिस को अब्दुल मंसूरी के बारे में पता चला है कि वह रेहड़ी लगाकर धंधा करता है. सोशल मीडिया पर वह दोनों संपर्क में आए थे. संजना और अब्दुल के बीच इसी के जरिए बातचीत होती थी. फिर बाद में दोनों की बात मोबाइल फोन पर शुरू होने लगी. वहीं संजना बेसबॉल की एक बेहतरीन प्लेयर थी.

यह भी पढ़िए :

Advertisement