नई दिल्ली: सीवर की सफाई के दौरान सफाईकर्मियों की मौत का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. पिछले महीने पांच सफाईकर्मियों की मौत की खबर अभी ज्यादा पुरानी हुई भी नहीं थी कि सोमवार को राजधानी दिल्ली में एक और सफाई कर्मचारी काल के गाल में समा गया. घटना जहांगीरपुरी इलाके की है जहां 32 वर्षीय सफाईकर्मी दूमन रे की मौत दिल्ली जल बोर्ड की एक सीवर साफ करने के दौरान हुई.
उतर पश्चिमी दिल्ली के एडिशनल डिप्टी पुलिस कमिश्नर एके लाल ने दूमन की मौत की पुष्टि की है. घटना की जानकारी देते हुए एके लाल ने कहा कि मूलरूप से बिहार के कटिहार के रहने वाले दूमन रे अपने तीन अन्य साथियों के साथ सीवर की सफाई कर रहे थे. सीवर में उतरने के बाद दूमन की मौत हो गई. एके लाल ने बताया कि पुलिस को इसकी जानकारी सुबह 7.30 में मिली. आनन-फानन में दूमन को शालीमार बाग के मैक्स हॉस्पिटल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस कमिश्नर एके लाल ने आगे बताया कि दिल्ली जल बोर्ड ने सीवर की सफाई और मरम्मत के लिए केके स्पुन इंडिया लिमिटेड कंपनी को कॉन्टैक्ट दे रखा है. घटना की जानकारी मिलने पर दिल्ली जल बोर्ड ने दूमन की मौत पर शोक जताया है. साथ ही कहा कि हम इस मामले पर जांच पड़ताल कर रहे है. गौरतलब हो कि पिछले महीने दिल्ली के मोती नगर में सीवर की सफाई के दौरान पांच कर्मियों की मौत हो गई थी.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…