Sanitation Worker Death in Delhi: पिछले महीने पांच सफाई कर्मचारियों की मौत की खबर अभी पुरानी भी नहीं हुई थी कि सोमवार को दिल्ली में एक और सफाईकर्मी काल के गाल में समा गया. जहांगीरपुरी में 32 वर्षीय दूमन रे की मौत एक सीवर साफ करने के दौरान हो गई.
नई दिल्ली: सीवर की सफाई के दौरान सफाईकर्मियों की मौत का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. पिछले महीने पांच सफाईकर्मियों की मौत की खबर अभी ज्यादा पुरानी हुई भी नहीं थी कि सोमवार को राजधानी दिल्ली में एक और सफाई कर्मचारी काल के गाल में समा गया. घटना जहांगीरपुरी इलाके की है जहां 32 वर्षीय सफाईकर्मी दूमन रे की मौत दिल्ली जल बोर्ड की एक सीवर साफ करने के दौरान हुई.
उतर पश्चिमी दिल्ली के एडिशनल डिप्टी पुलिस कमिश्नर एके लाल ने दूमन की मौत की पुष्टि की है. घटना की जानकारी देते हुए एके लाल ने कहा कि मूलरूप से बिहार के कटिहार के रहने वाले दूमन रे अपने तीन अन्य साथियों के साथ सीवर की सफाई कर रहे थे. सीवर में उतरने के बाद दूमन की मौत हो गई. एके लाल ने बताया कि पुलिस को इसकी जानकारी सुबह 7.30 में मिली. आनन-फानन में दूमन को शालीमार बाग के मैक्स हॉस्पिटल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
https://www.youtube.com/watch?v=pud4T_0sQZY
पुलिस कमिश्नर एके लाल ने आगे बताया कि दिल्ली जल बोर्ड ने सीवर की सफाई और मरम्मत के लिए केके स्पुन इंडिया लिमिटेड कंपनी को कॉन्टैक्ट दे रखा है. घटना की जानकारी मिलने पर दिल्ली जल बोर्ड ने दूमन की मौत पर शोक जताया है. साथ ही कहा कि हम इस मामले पर जांच पड़ताल कर रहे है. गौरतलब हो कि पिछले महीने दिल्ली के मोती नगर में सीवर की सफाई के दौरान पांच कर्मियों की मौत हो गई थी.