Advertisement

Sandeshkhali Incident: शाहजहां शेख पर कसेगा शिकंजा, ईडी खटखटाएगी कोर्ट का दरवाजा

नई दिल्लीः संदेशखाली में ईडी और सीएपीएफ कर्मियों पर हमले के मास्टरमाइंड शाहजहां शेख से पूछताछ करने की अनुमति के लिए प्रवर्तन निदेशालय बंगाल की जिला अदालत का दरवाजा खटखटाएगी। बता दें कि टीएमसी से निलंबित शाहजहां छह मार्च से ही सीबीआई की हिरासत में है और उसको बशीरहाट की जिला अदालत ने नौ अप्रैल […]

Advertisement
Sandeshkhali Incident: शाहजहां शेख पर कसेगा शिकंजा, ईडी खटखटाएगी कोर्ट का दरवाजा
  • March 29, 2024 9:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्लीः संदेशखाली में ईडी और सीएपीएफ कर्मियों पर हमले के मास्टरमाइंड शाहजहां शेख से पूछताछ करने की अनुमति के लिए प्रवर्तन निदेशालय बंगाल की जिला अदालत का दरवाजा खटखटाएगी। बता दें कि टीएमसी से निलंबित शाहजहां छह मार्च से ही सीबीआई की हिरासत में है और उसको बशीरहाट की जिला अदालत ने नौ अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

जनवरी महीने में ईडी टीम पर हुआ था हमला

बता दें कि ईडी और उनके साथ आए सीएपीएफ कर्मियों पर बीते महीने पांच जनवरी को शाहजहां के सहयोगियों द्वारा हमला कर दिया गया था, उस समय केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने राशन-वितरण मामले में शाहजहां के आवास पर छापेमारी और तलाशी लेने गई थी।

कोर्ट जाने की तैयारी में ईडी

वहीं ईडी शाहजहां की 13 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुकी है। सूत्रों के मुताबिक ईडी बंगाल में करोड़ों रुपये के राशन वितरण मामले में शाहजहां से पूछताछ की अनुमति के लिए शनिवार यानी 30 मार्च को जिला अदालत का रुख करेगी। ईडी अधिकारी शाहजहां से अधिक विस्तृत पूछताछ के लिए अगले सप्ताह कोलकाता में धन शोधन निवारण अधिनियम की एक विशेष अदालत का भी दरवाजा खटखटाएंगे।

ईडी और सीएपीएफ कर्मियों पर हमले के सिलसिले में सीबीआई के अधिकारी शाहजहां से लंबे समय से पूछताछ कर रहे थे। हालांकि, ईडी के अधिकारियों ने राशन वितरण मामले में उनसे एक बार भी पूछताछ नहीं की है।

Advertisement