नई दिल्ली। CBI Sandeshkhali Arms Recovered: पश्चिम बंगाल में महिलाओं के यौन उत्पीड़न तथा हिंसा के लिए सुर्खियों में रहा संदेशखाली एक बार फिर चर्चा में है। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने शुक्रवार (26 अप्रैल) को शेख शाहजहां के करीबी के ठिकाने पर छापेमारी की तथा वहां से भारी मात्रा में बंदूकें और गोला बारूद […]
नई दिल्ली। CBI Sandeshkhali Arms Recovered: पश्चिम बंगाल में महिलाओं के यौन उत्पीड़न तथा हिंसा के लिए सुर्खियों में रहा संदेशखाली एक बार फिर चर्चा में है। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने शुक्रवार (26 अप्रैल) को शेख शाहजहां के करीबी के ठिकाने पर छापेमारी की तथा वहां से भारी मात्रा में बंदूकें और गोला बारूद बरामद किया है। वहां से बरामद बमों को निष्क्रिय करने के लिए एनएसजी की बम स्क्वायड टीम लगी हुई है।
संदेशखाली में हुए इस ताजा घटनाक्रम को लेकर भाजपा ने मुख्यमंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी पर हमला बोला है। बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने बताया कि बंगाल सीएम प्रदेश की गृहमंत्री भी हैं और जिस तरह से इतने भारी मात्रा में अवैध हथियार मिले हैं, वो देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश की तरह है।
संदेशखाली में कई जगहों पर तलाशी अभियान के दौरान सीबीआई ने विदेशी पिस्तौल समेत कई हथियार तथा गोला बारूद बरामद किए। बता दें कि यहां से कम से कम 12 बंदूकें बरामद की गईं। अधिकारियों ने बताया कि ये तलाशी अभियान तृणमूल कांग्रेस के नेता रहे शाहजहां शेख के समर्थकों द्वारा ईडी की टीम पर हमला किए जाने की घटना से जुड़ा हुआ है।
व्हाट्सएप पर आया डायलर सपोर्ट फीचर, अब unknown नंबर पर कॉल करना होगा आसान