नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिलें में स्थित गांव संदेशखाली इन दिनों भारी विरोध प्रदर्शन का हब बन रहा है। दरअसल गांव की महिलाओं ने बीते दिनों आरोप लगाए थे कि तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां और अन्य टीएमसी नेताओं ने उनकी जमीनों पर कब्जा कर लिया है। साथ ही कुछ महिलाओं ने टीएमसी नेताओं पर यौन शोषण के भी आरोप लगाए थे।
बता दें कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिलें में स्थित संदेशखाली गांव को लेकर राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। सत्ताधारी और विपक्ष इस मामले को लेकर लगातार एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इस बीच भाजप नेता शुभेंदु अधिकारी और शंकर घोष संदेशखाली पहुंचे और पीड़ितो से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। हालांकि यहां पहुंचने के लिए उन्हें फाफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बता दें कि कलकत्ता हाईकोर्ट के दखल के बाद पुलिस ने उन्हें हिंसाग्रस्त इलाके के दौरे की इजाजत दी है।
पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में पिछले दिनों महिलाओं ने आरोप लगाए थे कि टीएमसी नेता शाहजहां शेख और अन्य टीएमसी नेताओं ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया और कुछ महिलाओं ने टीएमसी नेता पर यौन उत्पीड़न के आरोप भी लगाए थे। इसे लेकर संदेशखाली में विरोध-प्रदर्शन चल रहा है। साथ ही भाजपा नेता भी संदेशखाली में प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि शाहजहां शेख राशन घोटाले में आरोपी है और बीते दिनों ईडी टीम पर हुए हमले में भी शाहजहां शेख आरोपी है। वहीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर इस मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ेः
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…