Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Sandeep Maheshwari-Vivek Bindra Controversy: संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा के बीच क्यों छीड़ी जंग, जानें पूरा माजरा

Sandeep Maheshwari-Vivek Bindra Controversy: संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा के बीच क्यों छीड़ी जंग, जानें पूरा माजरा

नई दिल्ली: इन दिनों संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा के बीच बड़ी तकरार (Sandeep Maheshwari-Vivek Bindra Controversy) चल रही है. जानकारी हो कि ये दोनों ही बड़े यूट्यूबर्स हैं और यूट्यूब पर इनके अच्छे खासे सब्सक्राइबर्स भी हैं. संदीप माहेश्वरी आज के समय में भारत के सबसे बड़े मोटिवेशनल स्पीकर हैं. वहीं, विवेक बिंद्रा एक […]

Advertisement
Sandeep Maheshwari-Vivek Bindra Controversy: संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा के बीच क्यों छीड़ी है जंग, जानें पूरा माजरा
  • December 22, 2023 10:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: इन दिनों संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा के बीच बड़ी तकरार (Sandeep Maheshwari-Vivek Bindra Controversy) चल रही है. जानकारी हो कि ये दोनों ही बड़े यूट्यूबर्स हैं और यूट्यूब पर इनके अच्छे खासे सब्सक्राइबर्स भी हैं. संदीप माहेश्वरी आज के समय में भारत के सबसे बड़े मोटिवेशनल स्पीकर हैं. वहीं, विवेक बिंद्रा एक मोटिवेशनल स्पीकर के साथ एक बिजनेस कोच भी हैं. आइए अब विस्तार से समझते हैं कि आखिर क्यों दोनों के बीच विवाद चल रहा है.

संदीप माहेश्वरी का वीडियो

यह पूरा विवाद (Sandeep Maheshwari-Vivek Bindra Controversy) 11 दिसंबर को शुरु हुआ, जब संदीप माहेश्वरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर ‘Big Scam Exposed’ के नाम से एक 10 मीनट का वीडियो अपलोड किया. इस वीडियो में 3 लड़कों ने यह आरोप लगाया कि उन्होंने भारत के काफी बड़े यूट्यूबर से एक बिजनेस का कोर्स 50,000 रुपये में खरीदा लेकिन इस कोर्स में उन्हें कोई वैल्यू नहीं मिली और ना ही कुछ सीखने को मिला. लड़कों ने ये भी बताया कि इस कोर्स में कोई पैसे रिटर्न की पॉलिसी नहीं है, जिसकी वजह से उनके पैसे डूब गए. संदीप माहेश्वरी ने बाद में इसे स्कैम करार दिया.

विवेक बिंद्रा ने दी प्रतिक्रिया

बता दें कि इस दौरान संदीप ने किसी का भी नाम नहीं लिया था, खासकर विवेक बिंद्रा या उनके बिजनेस का. लेकिन इस वीडियो के अपलोड होते ही विवेक बिंद्रा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक कम्युनिटी पोस्ट डाल कर इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इसमें लिखा कि मुझे लग रहा कि यह वीडियो मुझसे और मेरी कंपनी से संबंधित है, इसलिए मुझे लगता है कि इसपर खुलकर बात करनी चाहिए.

संदीप माहेश्वरी ने दिया पोस्ट का जवाब

वहीं, इस पोस्ट के बाद संदीप माहेश्वरी ने भी अपने कम्युनिटी पोस्ट पर विवेक बिंद्रा को जवाब दिया. उन्होंने कहा कि आप मेरी टीम को कानूनी कार्रवाई की धमकी दे रहे हैं और मेरे घर पर बार- बार अपने कर्मचारियों को भेज रहे हैं. मैं इन धमकियों से नहीं डरता हूं. आगे संदीप ने लिखा कि जो गलत काम करता है वो डरता है, पर मैं सब लोगों के लिए काम करता हूं और मरते दम तक करता रहूंगा.

वीडियो के जरिए आरोप- प्रत्यारोप

जब विवाद (Sandeep Maheshwari-Vivek Bindra Controversy) बढ़ा तो विवेक बिंद्रा ने 18 दिसंबर को अपने चैनल पर एक 30 मिनट का वीडियो डाला और उसमें संदीप माहेश्वरी पर कई आरोप लगाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 7 दिन बाद वो कुछ बहुत बड़ा करने वाले हैं. इसके बाद 21 दिसंबर को संदीप ने इसके जवाब में वीडियो बनाया जिसको नाम दिया #StopVivekBindra . इस वीडियो में संदीप ने विवेक के वीडियो में पूछे गए सवालों का जवाब दिया. अब इस मामले में आगे क्या होता है, यह देखना दिलचश्प होगा.

यह भी पढ़ें: Manish Kashyap Release News: कल रिहा होंगे मनीश कश्यप, जानें यूट्यूबर के खिलाफ कितने मामले दर्ज

Advertisement