नई दिल्ली: राजधानी कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले में सीबीआई को शुक्रवार 23 अगस्त 2024 को सियालदह कोर्ट से आरोपी संजय रॉय की रिमांड मिल गई। संजय रॉय ने पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए हामी भर दी। वहीं दुसरी तरफ CBI ने मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष का पॉलीग्राफ टेस्ट करने के लिए सारा सेटअप तैयार कर कर लिया। आज संदीप घोष के साथ 5 अन्य लोगों का भी पॉलीग्राफ टेस्ट होगा।
सीबीआई आज फिर आरजी करेगी और मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से पूछताछ करेगी। अब तक संदीप घोष से करीब 100 घंटे पूछताछ हो चुकी है। संदीप का पॉलीग्राफ टेस्ट भी होगा। मशीन सीबीआई दफ्तर पहुंच चुकी है। सीबीआई ने पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए सेटअप तैयार कर लिया है।
गृह मंत्रालय के अधीन सीएफएसएल टीम के विशेषज्ञ इस मामले में एक-एक कर 6 किरदारों का पॉलीग्राफ टेस्ट करेंगे। सूत्रों का कहना है कि बहुत जल्द पॉलीग्राफ टेस्ट शुरू हो जाएगा। आज कोलकाता पुलिस की एसआईटी सीबीआई को अपनी रिपोर्ट देगी।
सूत्रों के मुताबिक पूर्व प्रिंसिपल ने अब तक जो भी बयान दिया है, उस पर सीबीआई को यकीन नहीं है। इसी वजह से सीबीआई ने कोर्ट से अर्जी दाखिल कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और चार डॉक्टरों के पॉलीग्राफ टेस्ट की इजाजत मांगी थी।
ये भी पढ़ेः-
Assam Gangrape: क्राइम सीने पर ले जाते वक्त तालाब में कूदा आरोपी तफज्जुल इस्लाम, सुबह 4 बजे हुई मौत
ड्रग्स खरीदने के लिए नही दिए 220 रुपए, तो चाकू मारकर कर दी हत्या, उम्रकैद की मिली सजा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तीन साल पहले कूड़े के ढेर में मिला एक…
अभिनेता जयपुर से थे, जबकि सुतापा दिल्ली से थीं. कॉलेज के दिनों में वे दोनों…
यूपी के कौशाम्बी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए…
स्नो लेपर्ड को 'पहाड़ के भूत' भी कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि…
अयोध्या स्थित मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे…