नई दिल्ली। बिहार की राजधानी पटना में 23 जून यानी कल विपक्षी दलों की महाबैठक होने वाली है. विपक्षी दलों की इस बैठक में कांग्रेस, आप, जेडीयू, आरएलडी, सपा, बसपा, शिवसेना समेत करीब 15 से ज्यादा पार्टियां शामिल हो रही हैं. बैठक के कुछ समय पहले ही आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपना रुख बदला है.
बता दें कि आम आदमी पार्टी की तरफ से कहा गया है कि, अगर कांग्रेस पार्टी दिल्ली अध्यादेश के मामले में साथ नहीं आएगी, तो पार्टी बैठक का वॉकआउट करेगी. इस बात को लेकर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने अरविंद केजरीवाल पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि, ‘ पटना में होने वाली महाबैठक देश की चिंता करने वालों की बैठक है, सौदेबाजों की नहीं. ‘
कांग्रेस नेता ने आगे कहा है कि, ‘ अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर अपना एक नाटकीय बयान दिया है. अगर कांग्रेस पार्टी अध्यादेश के मुद्दे पर अपना रुख साफ नहीं करेगी तो वो पटना में होने वाली विपक्ष की बैठक में शामिल नहीं होंगे. केजरीवाल जी को कोई मिस नहीं करेगा, वो पटना जाएं या फिर नहीं जाए. सभी लोग पहले से जानते थे कि आप विपक्षी पार्टियों की बैठक में शामिल नहीं होने के लिए कोई बहाना ढूंढ रहे थे. आपको (अरविंद केजरीवाल) बता दूं कि, पटना में होने वाली महाबैठक देश की चिंता करने वालों की बैठक है, सौदेबाजों की नहीं ‘
पटना में कल (23 जून) को होने वाली बैठक में देश के लगभग सभी बड़े विपक्षी नेता शामिल होंगे, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (संभावना), पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन सहित वाम दलों के कई नेता हिस्सा लेंगे.
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…