Sandalwood Trees: क्या सच में चंदन के पेड़ से लिपटे रहते हैं सांप और नाग? एक्सपर्ट ने बताया इसके पीछे का सच

नई दिल्ली: बड़े बुजुर्गों से आपने जरूर सुना होगा कि चंदन के पेड़ से सांप और नाग लिपटे रहते हैं. दरअसल बड़े बुजुर्गों का ये मानना था कि सांप को ठंडक चाहिए होता है जो चंदन के पेड़ से मिलती है, लेकिन आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे कि इसके पीछे का सच क्या है।

चंदन का पेड़

क्या सच में चंदन के पेड़ पर सांप और नाग लिपटे रहते हैं? इस बात को जानने के लिए एक मीडिया संस्थान ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में संचालित वनस्पति विभाग के प्रोफेसर विजय मलिक से बातचीत की है. भारत में विजय मलिक को पेड़-पौधों के एक्सपर्ट के रूप में जाना जाता है. इस संबंध में प्रोफेसर विजय मलिक ने कहा कि अगर पेड़ों की प्रजातियों की बात करेंगे तो चंदन का पेड़ बहुत उपयोगी माना जाता है।

विजय मलिक ने कहा कि महाराष्ट्र, कर्नाटक सहित अन्य प्रदेशों में आपको इसकी पैदावार देखने को मिलेगी. वहीं पश्चिमी यूपी में चंदन के पेड़ को प्लांट के रूप में लगाया जाता है. उन्होंने चंदन के रहस्य के बारे में बताया कि जिस तरह से सभी पेड़ पौधे खुद ही भोजन की व्यवस्था करते हैं, ऐसा चंदन के पेड़ में नहीं होता है, वो दूसरे पेड़ के ऊपर निर्भर रहता है, वो अन्य पेड़ों के जरिए पानी में भोजन को अपने अंदर समाहित करता है।

क्या रहते हैं चंदन के पेड़ पर सांप?

विजय मलिक ने आगे कहा कि साइंटिफिक तौर पर जैसे कहा जाता है कि चंदन के पेड़ से सांप लिपटे हुए रहते हैं तो इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण अभी तक नहीं मिला है. चंदन के पेड़ को सिर्फ चंदन प्राप्त के लिए जाना जाता है, यह बिल्कुल भी नाग को आकर्षित करने वाला पेड़ नहीं होता है. उन्होंने कहा कि सांप उन जगहों की तरफ आकर्षित होते हैं, जहां उन्हें भोजन, पानी और उपयुक्त तापमान मिलती है।

यह भी पढ़े-

Babar Azam फिर बनाए गए पाकिस्तान के कप्तान, वर्ल्ड कप में करेंगे टीम का नेतृत्व

Tags

"ScienceCHANDANcobrasexpertforestreallySandalwoodSandalwood Treessnakestrees
विज्ञापन