Advertisement

देख नहीं सकते तो ‘मां ने लिखी कॉपी’, सम्यक जैन बने UPSC के सांतवें टॉपर

नई दिल्ली, UPSC परीक्षा में सातवीं रैंक प्राप्त करने वाले सम्यक जैन की कहानी आपको भी भावुक कर देगी. जहां उन्होंने साबित कर दिया हौसला अगर बुलंद हो तो कामयाबी आपके पैर चूमती है. देखने में अक्षम सम्यक ने देश की सबसे मुश्किल परीक्षा कही जाने वाली UPSC को किन संघर्षों के बाद निकाला आइये […]

Advertisement
देख नहीं सकते तो ‘मां ने लिखी कॉपी’, सम्यक जैन बने UPSC के सांतवें टॉपर
  • May 31, 2022 8:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, UPSC परीक्षा में सातवीं रैंक प्राप्त करने वाले सम्यक जैन की कहानी आपको भी भावुक कर देगी. जहां उन्होंने साबित कर दिया हौसला अगर बुलंद हो तो कामयाबी आपके पैर चूमती है. देखने में अक्षम सम्यक ने देश की सबसे मुश्किल परीक्षा कही जाने वाली UPSC को किन संघर्षों के बाद निकाला आइये आपको बताते हैं.

UPSC में सांतवां रैंक प्राप्त करने वाले सम्यक की कहानी काफी प्रेरणादायक है. जहां सम्यक भले ही देख नहीं सकते लेकिन उन्होंने इसे कभी अपनी कमजोरी नहीं समझा. उनकी आँखों में सपने देखने की शक्ति थी जिसके दम पर उन्होंने देश की मुश्किल परीक्षाओं में से एक UPSC में सांतवीं रैंक हासिल कर दिखाई.

कौन है सम्यक जैन?

दिल्ली के रहने वाले सम्यक जैन ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई से पूरी की थी. स्कूलिंग के बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन की है. सम्यक ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन IIMC से इंग्लिश जर्नलिज्म का कोर्स भी किया है. जिसके बाद उन्होंने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) से इंटरनेशनल रिलेशन में MA की डिग्री हासिल की. लेकिन असल सफलता तो उन्हें UPSC के 685 उम्मीदवारों में से एक नाम बनकर मिली. दिल्ली के रोहिनी में रहने वाले सम्यक एस जैन ने UPSC परीक्षा में ऑल इंडिया 7वीं रैंक प्राप्त की है.

सम्यक की आँखों की रोशनी नहीं है. महज 20 साल की उम्र से उनकी आंखों की रोशनी कम होना शुरू हो गई थी. बेटे की पढ़ने की चाह को देखते हुए सम्यक की मां ने मदद की. उनकी कॉपी वही लिखा करती थीं. साथ ही साथ सम्यक को पढाई के लिए प्रेरित करने से लेकर मदद करने तक का सफर भी उन्होंने ही तय किया। उनकी मेहनत का परिणाम भी पूरी दुनिया के सामने है. सम्यक ने अपनी इस सफलता के पीछे आईआईएमसी का भी धन्यवाद किया है.

यह था परीक्षा का ओवरऑल शेड्यूल

UPSC CSE-2021 प्रारंभिक परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 को आयोजित की गई थी, जिसका परिणाम 29 अक्टूबर को जारी किया गया था. मेन्स परीक्षा 7 से 16 जनवरी 2022 तक आयोजित की गई थी, जिसके परिणाम 17 मार्च 2022 को आए थे. इसके बाद 5 अप्रैल को साक्षात्कार का तीसरा दौर शुरू हुआ और 26 मई तक चला। इसके बाद 30 मई को फाइनल रिजल्ट घोषित किया गया.

कुतुबमीनार विवाद: नहीं बदली जा सकती क़ुतुब मीनार की पहचान – कोर्ट में पुरातत्व विभाग ने दाखिल किया जवाब

Advertisement