नई दिल्ली. Coronavirus Update मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट (AY-4 ) का नया स्वरुप सामने आया है. नए वैरिएंट की पुष्टि 7 लोगो में हुई हैं. स्वास्थ विशेषज्ञों के मुताबिक यह वैरिएंट पहले मौजूद सभी वैरिएंट से अधिक तेजी से फैल सकता है. कोरोना के डेल्टा वैरिएंट पर दुनिया भर में रिसर्च […]
नई दिल्ली. Coronavirus Update मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट (AY-4 ) का नया स्वरुप सामने आया है. नए वैरिएंट की पुष्टि 7 लोगो में हुई हैं. स्वास्थ विशेषज्ञों के मुताबिक यह वैरिएंट पहले मौजूद सभी वैरिएंट से अधिक तेजी से फैल सकता है. कोरोना के डेल्टा वैरिएंट पर दुनिया भर में रिसर्च जारी है, इस वैरिएंट का नेचर और संक्रमण क्षमता का प्रमाण स्वास्थ कर्मियों को अभी नहीं मिला है. इससे पहले अप्रैल माह में डेल्टा वैरिएंट(AY-4 ) महाराष्ट्र में पाया गया था. इंदौर के अधिकारी डॉ. अमित मालाकार ने बताया की नये वैरिएंट से संक्रमित सभी लोग स्वस्थ हैं और पूरी तरह सुरक्षित हैं.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की लोगों से अपील
उधर पश्चिम बंगाल में एक बार फिर कोरोना के केस में बढ़ोतरी हुई है. बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगो से सावधानी बरतने की अपील की है. ममता बनर्जी ने रविवार को बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर प्रदेश में लोगो से कोविड-19 नियमों का पालन करने को कहा. उन्होंने बताया की त्योहारी मौसम के चलते प्रदेश में कोरोना के केस बढ़े हैं. सभी लोग मास्क को सही तरह से पहने और कोरोना सक्रमण को रोकने में सरकार की मदद करें. ममता बनर्जी ने लोगो ने आने वाले सभी पर्व पर अधिक सावधानी बरतने को कहा और कोविड-19 प्रोटोकॉल्स का पालन करने का आग्रह किया। उत्तर बंगाल में डेंगू के मामलों में बढ़त के चलते तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं ने लोगो से कोविड-19 के साथ साथ डेंगू से भी सावधानी बरतने का आग्रह किया और कोरोना की वैक्सीन की दोनों डोज़ लेने का आग्रह किया।
देश में वाक्सिनेशन का अकड़ा 1 करोड़ के पार पहुंच चुका है,लेकिन हमे अभी भी सजग रहने की जरूरत है.