Sampark Kranti: लखनऊ। झांसी से रवाना हुई संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के मुताबिक ट्रेन के डिब्बों को आपस में जोड़ने वाली नकलपिन के टूट जाने से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। रेल कर्मचारियों की सूझबूझ से जल्द ही ट्रेन को रोक लिया गया और दूसरी नकलपिन […]
लखनऊ। झांसी से रवाना हुई संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के मुताबिक ट्रेन के डिब्बों को आपस में जोड़ने वाली नकलपिन के टूट जाने से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। रेल कर्मचारियों की सूझबूझ से जल्द ही ट्रेन को रोक लिया गया और दूसरी नकलपिन लगाकर रवाना किया।
बताया जा रहा है कि संपर्क क्रांति ट्रेन खजुराहो रेलवे स्टेशन के पास दो हिस्से में बंट गई। ट्रेन झांसी से होते हुए हजरत निजामुद्दीन से चलकर तिरूपति की ओर जा रही थी। घटना के बाद कुछ वक्त के लिए ट्रेन में सवार मुसाफिरों की सांसे थम गई थी। हालांकि आनन-फानन में रेलवे कर्मचारियों ने ट्रेन की टूटी हुई नकलपिन को हटाकर दूसरी पिन लगाई और फिर ट्रेन को रवाना किया गया।
बता दें कि रेलवे कर्मचारियों की सूझबूझ से झांसी-भोपाल रेलवे लाइन पर एक बड़ा हादसा टल गया। झांसी मंडल के डीआरएम आशुतोष ने घटना के बारे में बताया कि ट्रेन नंबर 12708 हजरत निजामुद्दीन से तिरूपति की ओर जा रही थी। इसी बीच खजुराहो से आगे जैसी ही ट्रेन चली उसी वक्त नकलपिन टूटने की वजह से एस-3 और एस-4 डिब्बे अलग हो गए। जिसके बाद ट्रेन के गार्ड ने हादसे की जानकारी को रेलवे मुख्यालय के प्रमुख मैकेनिकल इंजीनियर को दी।
गौरतलब है कि घटना के बाद सभी गाड़ियों को थर्ड लाइन से निकाल लिया गया। हालांकि इससे रेल यातायात को प्रभाव नहीं पड़ा। डीआरएम झांसी आशुतोष ने बताया कि इस तकनीकी गड़बड़ी के बारे में मुख्यालय को जानकारी दे दी गई है। संबंधित विभाग इस घटना की जांच करेगा।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव