मुंबई. NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ( Sameer Wankhede ) पर इल्ज़ामों का सिलसिला जारी है. इसी बीच उनकी पत्नी क्रान्ति रेडकर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में समीर वानखेड़े की पत्नी ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने लिखा है कि बचपन से मराठी आदमी के न्याय हक़ के लिए लड़ने वाली शिवसेना को देखते हुए एक मराठी लड़की बड़ी हुई. मुझे आप पर पूरा विश्वास है कि आप कभी मुझ पर और मेरे परिवार के खिलाफ अन्याय नहीं होने देंगे.
समीर वानखेड़े की पत्नी ने मुख्यमंत्री ठाकरे से न्याय की अपील करते हुए कहा- मैं छत्रपति शिवाजी महाराज और हिंदू हृदय सम्राट बलसाहेब ठाकरे का आदर्श लेकर बड़ी हुई. किसी पर अन्याय करो मत, खुद पर अन्याय सहो मत, यह इन दोनों ने सिखाया. उसी के मद्देनज़र आज मैं अकेले मेरे निजी जीवन पर हमला करने वाले लोगों के ख़िलाफ़ मज़बूती से खड़ी हूं और लड़ रही हूं. सोशल मीडिया पर मौजूद लोग सिर्फ़ मज़ाक देख रहे हैं. मैं एक कलाकार हूं. राजनीति मुझे नहीं समझती और मुझे उसमें पड़ना भी नहीं है. हमारा कुछ भी संबंध ना होते हुए रोज़ सुबह हमारी इज़्ज़त उतारी जाती है.
क्रांति रेडकर ने मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी में आगे लिखा- शिवराया के राज्य में एक महिला की गरिमा के साथ खिलवाड़ हो रहा है. मज़ाक़ हो रहा है. आज बलसाहेब ठाकरे होते तो निश्चित ही ये उन्हें मंज़ूर नहीं होता. एक महिला और उसके परिवार पर निजी हमले ये कितने निचले स्तर की राजनीति है, ये उनके विचारों से रोज़ाना हम तक पहुंच रही है. आज वो नहीं हैं, लेकिन आप हैं. उनकी परछाई हम आपमें देखते हैं.
इसके बाद उन्होंने कहा की मुझे विशवास है कि आप कभी मुझपर और मेरे परिवार पर अन्याय नहीं होने देंगे क्रांति ने कहा, आप हमारा नेतृत्व कर रहे हैं और मुझे आप पर पूरा विश्वास है. आप कभी मुझपर और मेरे परिवार पर अन्याय नहीं होने देंगे. यह पूरा विश्वास है, इसलिए एक मराठी व्यक्ति होने के नाते आज आपकी तरफ़ अपेक्षा से देख रही हू. आप योग्य न्याय करे ऐसी विनती है. आपकी बहन क्रांति रेडकर.
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…
IIT दिल्ली में जेनरेटिव AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आपको…