नई दिल्ली/ओडिशा: ओडिशा में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra Insulted Viral Video) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उन्हें मंच पर गाना गाते देखा जा सकता है. इस दौरान जैसे ही संबित पात्रा ने गाना गाना शुरू किया, वहां मौजूद महिला ने उनके हाथों से माइक छीन लिया. इसके बाद वीडियो में महिला आगे कहती है कि जिनका नाम पत्र में होगा, केवल वही मंच पर बोल सकते हैं. एक मीडिया चैनल के मुताबिक, वीडियो में दिख रही महिला बीजू जनता दल (BJD) से जुड़ी हुई है.
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra Insulted Viral Video) ओडिशा में एक कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे. यहां उन्होंने मंच से गीत गाना शुरू कर दिया. तभी एक महिला ने आकर उनसे माईक छीन लिया और कहा कि जिन लोगों का नाम पत्र में है, केवल वही मंच पर बोल सकते हैं. संबित पात्रा का यह वीडियो सामने आने के बाद लोग उनका मजाक बना रहे हैं. इसके बाद मंच पर हंगामा शुरु हो जाता है.
महिला के इस हरकत के बाद वहां मौजूद संबित पात्रा के समर्थक आपत्ति जताने लगते हैं. वीडियो में ये सभी लोग उड़िया भाषा में बात करते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान महिला हंगामा कर रहे लोगों से कहती है कि यह एक सरकारी कार्यक्रम हैं. पर इसके बाद भी कार्यक्रम में हंगामा शुरु हो जाता है. बता दें कि ये वीडियो कब का है, यह अभी साफ नहीं हो पाया है. 10 दिसंबर को किसी यूट्यूब चैनल ने इसे अपलोड किया था. इसके करीब दो हफ्ते बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: ललन सिंह के इस्तीफे पर सपा की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?
श्मशान मंदिर की घटना पर इस्कॉन ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पर धार्मिक अल्पसंख्यकों की…
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार दिलजीत दोसांझ और सिंगर एपी ढिल्लों की इंस्टग्राम पर…
मध्य प्रदेश के रीवा में पूर्वा झरने के पास एक 'गुफा' के अंदर संबंध बनाते…
सपा विधायक सुरेश यादव ने एक विवादित बयान देते हुए भाजपा सरकार को "हिंदू आतंकवादी…
महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अपने रांची स्थित आवास को लेकर विवादों में घिर गए…
जर्मन अधिकारियों ने शुरू में कहा था कि वह व्यक्ति इस्लामवादी नहीं है. आंतरिक मंत्री…