नई दिल्ली. एलजी अनिल बैजल बनाम दिल्ली सरकार मामले में सुप्रीम कोर्ट पर अरविंद केजरीवाल के बयान के बाद बीजेपी ने मुख्यमंत्री पर जमकर हमला बोला. दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वॉटर्स में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने केजरीवाल को अराजकतावादी बनाया. उन्होंने बयान में कहा, ”जनता द्वारा चुना हुआ मुख्यमंत्री शीर्ष अदालत के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है. वह हमेशा से अराजकतावादी रहे हैं, जो संविधान को ताक पर रखकर नियमों से खिलवाड़ करते हैं. पात्रा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से तिममिलाए केजरीवाल ने फैसले की अवमानना की है. इससे पहले दिल्ली के सीएम ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को असंवैधानिक बताते हुए कहा था कि यह दिल्ली की जनता के खिलाफ है.
पात्रा ने कहा कि हम केजरीवाल के खिलाफ अवमानना का केस दायर करने पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा, दिल्ली की जनता को सुप्रीम कोर्ट पर हमला करने के लिए अरविंद केजरीवाल उकसा रहे हैं. एक तरह दिल्ली के सीएम कहते हैं कि चार साल उन्होंने बेहतरीन सरकार चलाई वहीं दूसरी ओर बोलते हैं कि उन्हें केंद्र और कोर्ट काम नहीं करने दे रहे.
बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि केजरीवाल को दोबारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कोर्ट के खिलाफ जंग का ऐलान किया है. ममता बनर्जी, राहुल गांधी और शरद पवार जैसे नेता चुप क्यों हैं. पात्रा ने आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के ट्वीट पर भी सवाल खड़े किए, जिन्होंने लिखा था कि क्या सुप्रीम कोर्ट नरेंद्र मोदी की मर्जी पर फैसले देता है.
खबर है कि शिंदे गुट एक शर्त पर मुख्यमंत्री पद छोड़ने को तैयार है. वह…
बिग बॉस 18 के घर में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा…
नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी अभी से कमर कस चुकी है.…
इकरा हसन ने सवाल उठाए और पूछा कि अगर पुलिस वहां मौजूद थी तो लोगों…
कुछ देसी उपायों की मदद छोटे-छोटे से कीड़े और मच्छरों छुटकारा पाया जा सकता है.…
मिल्कीपुर में उपचुनाव की घोषणा न होने पर भाजपा प्रत्याशी ने उच्च न्यायालय में अपनी…