संभलः पिछले कुछ महीनों से संभल जिला और वहां के C O अनुज चौधरी काफी चर्चे में हैं. संभल की शाही जामा मस्जिद में मंदिर होने के दावे पर चल रहे विवाद के दौरान सर्वे और हिंसा के बाद अनुज चौधरी नायक की तरह उभरे. खासतौर से तब जब उन्होंने बयान दिया कि क्या पुलिस वाले मरने के लिए होते हैं. उन्हें भी आत्म सुरक्षा का अथिकार है. जाहिल मारेंगे और हम तमाशा देखेंगे ये नहीं हो सकता. उस उपद्रव में वह पिस्टल लहराते नजर आये थे.

C O अनुज चौधरी की नायक छवि

अभी उन्होंने जुमे की नमाज और होली एक दिन पड़ने पर जो बयान दिया उसको लेकर वह सुर्खिया बनें. सीएम योगी ने जहां उनका समर्थन किया वहीं विपक्ष खासतौर से सपा ने घेराबंदी की और अपनी सरकार आने पर जेल भेजने तक की बात कह डाली.आज जब वह संभल में शांतिपूर्वक जुलूस निकलवा करनमाज अता कराने में सफल रहे तो उनकी और भी तारीफ होने लगी है. रंग गुलाल से सराबोर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

युवाओं के आईकॉन बने अनुज चौधरी

सोशल मीडिया आईकॉन बन चुके सीओ अनुज चौधरी को अब धरातल पर भी लोग न सिर्फ पहचानने लगे हैं बल्कि उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं. बच्चे उनका पैर छू रहे हैं और तो युवा सेल्फी ले रहे हैं. अनुज चौधरी भी इस मामले में उदार हैं और अपने अंदाज में मिलजुल रहे हैं.

इससे साफ पता चलता है कि संभल के सीओ अनुज चौधरी युवाओं की पसंद बनते जा रहे हैं और उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है. उनका हाल में होली को लेकर दिया गया यह बयान की साल में 52 दिन जुमा आता है और होली एक दिन. जिसे रंग से दिक्कत है वह जुम्मे की नमाज अपने घर में पढ़ ले पर खूब चर्चा और सियासत हुई.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उनके बयान का बचाव किया और कहा कि पहलवान आदमी हैं लिहाजा सीधे और सपाट बोलने में यकीन रखते हैं. समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने उन्हें जेल में डालने तक की बात कह दी. ऐसे बयानों से वह मुस्लिमों की आंख की  किरकिरी बन गये हैं. धर्मगुरुओं ने तो यहां तक कह दिया कि अगर संभल में कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार खुद अनुज चौधरी होंगे. अच्छी बात यह रही कि आज सब कुछ शांतिपूर्वक गुजर गया.


यह भी पढ़ें-

संभल में निकला होली का जुलूस, 46 साल बाद हिंदुओं ने खुलकर उड़ाए रंग गुलाल, बोले जुग जुग जियो CO अनुज चौधरी

हर हर महादेव के जयकारे के साथ संभल मस्जिद के पास पहुंचा हिंदुओं का हुजूम, चट्टान बनकर खड़े हैं CO अनुज चौधरी, खुशी से झूम रहे लोग