संभल विवाद: ईद की नामज के बाद चली ताबड़तोड़ गोलियां, 4 लोग घायल

संभल: उत्तरप्रदेश के संभल से इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां ईद की नमाज के बाद सदीरनपुर गांव में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में 4 लोग घायल हो गए हैं, जिसमें एक छोटा बच्चा भी शामिल है. मौके पर सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से उन्हें हाई […]

Advertisement
संभल विवाद: ईद की नामज के बाद चली ताबड़तोड़ गोलियां, 4 लोग घायल

Girish Chandra

  • May 3, 2022 2:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

संभल: उत्तरप्रदेश के संभल से इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां ईद की नमाज के बाद सदीरनपुर गांव में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में 4 लोग घायल हो गए हैं, जिसमें एक छोटा बच्चा भी शामिल है. मौके पर सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से उन्हें हाई सेंटर रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक ये घटना संभल के थाना असमोली (Asmoli) क्षेत्र की है. जहां पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसके बाद बात इतनी बिगड़ गई कि दोनों पक्षों द्वारा लाठी-डंडे, पथराव, और फायरिंग की गई. मौके पर इस बात की खबर पुलिस को दी गई.

क्या बोले घायलों के परिजन

इस घटना में घायल शख्स के मामा तनवीर आलम का कहना है कि मेरे भांजा समेत चार लोग घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि हमला करने वाले 10 से 12 लोग थे और सबके हाथ में तमंचे के साथ डंडे थे. फ़िलहाल सभी घायलों को मुरादाबाद रेफर कर दिया गया हैं. मामा तनवीर ने बताया कि जमीन का विवाद चल रहा था साथ ही पुरानी रंजिश के चलते उन्होंने हमला कर दिया.

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां

Advertisement