उत्तर प्रदेश के फूलपुर और गोरखपुर सीट के उपचुनाव का प्रचार करने पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि गुजरात चुनाव के बाद कांग्रेस व्यवहार बदल गया है. इससे पहले कांग्रेस ज्यादा मिलनसान थी. अखिलेश का ये तंज कांग्रेस का फूलपुर सीट से अकेले चुनाव लड़ने के निर्णय पर है. इस सीट के लिए सपा और बीएसपी एक साथ तो कांग्रेस अकेले चुनावी मैदान में हैं.
फूलपुर. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को कांग्रेस के प्रति काफी नरम दिखाई दिए. अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस का व्यवहार गुजरात चुनाव के बाद बदल गया है. बता दें यूपी के फूलपुर और गोरखपुर सीट पर आज उपचुनाव हैं. फूलपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के प्रचार करने पहुंचे अखिलेश ने शनिवार को कहा कि मिलनसार कांग्रेस का गुजरात चुनाव के बाद व्यवहार काफी बदल गया है. हालांकि वो मानते हैं कि कांग्रेस का गुजरात चुनाव में काफी सराहनीय प्रदर्शन रहा था. बता दें फूलपुर चुनाव के लिए सपा और बीएसपी एक साथ चुनावी मैदान में हैं.
मीडिया को दिए इंटरव्यू में अखिलेश यादव कहा कि मैं इस बात से एग्री करता हूं कि हम (कांग्रेस और सपा) गठबंधन में फेल हुए हैं. लेकिन इस बार सपा और बीएसपी का गठबंधन बीजेपी के लिए घातक साबित होगा और इस उपचुनाव में उनकी जीत होगी. बता दें फूलपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस ने समर्थन देने के लिए मना कर दिया था. अब कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ रही है. इंटरव्यू में अखिलेश ने कहा कि उन्होंने कभी भी जाति व धर्म के नाम पर कभी भी राजनीति नहीं की. भाजपा ने हमेशा से ही जाति व धर्म के नाम पर चुनाव लड़ा है और उन्होंने ही जाति के नाम पर राजनीति की शुरुआत की.
बीजेपी ने इसी सोच के चलते उन्होंने पहले एक ओबीसी (केशव प्रसाद मौर्या) को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया बाद में उन्हें सीएम के तौर पर पेश किया. अब वो डिप्टी सीएम हैं. ब्राह्मणों को लुभाने के लिए उन्होंने दूसरा डिप्टी (दिनेश शर्मा) सीएम बनाया. इसी सोच और बीजेपी को तोड़ने के लिए समाजवादी और बहुजन समाजवादी पार्टी का गठबंधन हुआ है.
UP Bypoll 2018: फूलपुर- गोरखपुर में वोटिंग शुरु, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया मतदान
यूपी की इस मस्जिद में सिर्फ मुस्लिम महिलाएं अदा करती हैं नमाज
झांसी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने पार की संवेदनहीनता की हद, मरीज की टांग काटकर बना दिया तकिया
?