Inkhabar logo
Google News
सैम पित्रोदा का इंडियन ओवरसीज कांग्रेस पद से इस्तीफा, भारतीयों को लेकर दिया था विवादित बयान

सैम पित्रोदा का इंडियन ओवरसीज कांग्रेस पद से इस्तीफा, भारतीयों को लेकर दिया था विवादित बयान

नई दिल्ली: भारतीयों के रंग-रूप को लेकर विवादित बयान देने वाले सैम पित्रौदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस पद से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. जयराम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है. पित्रोदा ने अपनी मर्जी से इंडियन ओवरसीज कांग्रेस पद से इस्तीफा दिया है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है.

क्या कहा था पित्रोदा ने?

सैम पित्रोदा ने स्टेटमैन के साथ साक्षात्कार में कहा कि एक नजरिया राम मंदिर, भगवान, इतिहास, विरासत, भगवान, हनुमान, बजरंग दल और सभी प्रकार के मुद्दों पर केंद्रित है… एक और समूह है जो कहता है कि हमारे पूर्वजों ने हिंदू राष्ट्र के लिए नहीं, बल्कि एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र के लिए ब्रिटिश राज से लड़ाई लड़ी थी. उन्होंने कहा कि हम दुनिया में लोकतंत्र का चमकता उदाहरण हैं.

किस बयान पर हो रहा विवाद?

इस दौरान उन्होंने कहा कि हम 70-75 साल से बहुत खुशहाल माहौल में रह रहे हैं, जहां लोग यहां-वहां के कुछ झगड़ों को छोड़कर एक साथ रह सकते हैं. हम भारत जैसे विविधता वाले देश को एक साथ रख सकते हैं. उन्होंने कहा कि जहां पूर्व के लोग चीनी की तरह दिखते हैं, लोग पश्चिम में लोग अरब जैसे दिखते हैं, उत्तर में लोग शायद श्वेत जैसे दिखते हैं और दक्षिण में लोग अफ्रीका जैसे दिखते हैं, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.

यह भी पढ़ें-

शहजादे के अंकल चमड़ी का रंग देख रहे हैं, सैम पित्रोदा के बयान पर पीएम मोदी का तंज

अंबानी-अडानी से कितना माल उठाया? तेलंगाना में पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर बोला हमला

Tags

congressIndian Overseas CongressinkhabarSam PitrodaSam Pitroda Newsइंडियन ओवरसीज कांग्रेसइनखबरकांग्रेससैम पित्रोदासैम पित्रोदा न्यूज
विज्ञापन