नैनीताल. बीते दिनों अपनी किताब ‘सनराइज़ ओवर आयोध्या’ को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ( Salman Khurshid ) के घर पर पत्थरबाज़ी हुई है. इस बात की जानकारी सलमान खुर्शीद ने खुद अपने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर दी. बता दें कि बीते दिनों सलमान खुर्शीद ने कहा था कि, ‘हिंदुत्व’ ने सनातन धर्म को किनारे लगा दिया है तथा इसने बोको हरम एवं उसके जैसे दूसरे संगठनों की तरह आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है,’ अपने इस बयान के बाद से ही सलमान खुर्शीद विवादों में घिरे हुए हैं.
अपनी किताब ‘सनराइज़ ओवर अयोध्या’ को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहने वाले सलमान खुर्शीद को बीते दिनों पत्थरबाज़ी का सामना करना पड़ा. इसकी तसवीरें उन्होंने खुद अपने फेसबुक हैंडल पर शेयर की है. पत्थरबाज़ी की फोटो और वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,
‘मुझे उम्मीद है कि इन दरवाजों को अपने दोस्तों के लिए खोलने की जिन्होंने इस कॉलिंग कार्ड को छोड़ दिया है. क्या अभी भी मेरा यह कहना गलत है कि यह हिंदुत्व नहीं हो सकता? अब इस तरह की बहस हो गई है कि शर्म एक बहुत छोटा शब्द होगा. फिर भी मैं उम्मीद करता हूँ, एक दिन हम सब साथ होकर अपने सहमति और असहमति के कारण बता सकेंगे.’
किताब ‘सनराइज़ ओवर अयोध्या’ में हिन्दुओं की तुलना आतंवादी संगठन से करने के चलते नेता सलमान खुर्शीद के खिलाफ राजस्थान के जयपुर में एफआईर दर्ज की गई है. लोगों का कहना है कि सलमान खुर्शीद द्वारा लिखी गई किताब में हिन्दुओं की तुलना आतंकी संगठन से की गई है, जो बेहद आपत्तिजनक है.
तिरुपति में बीती रात बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। यहां मची भगदड़ में 6 लोगों…
तिरुपति मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ में भगदड़ मचने से बीती…
जीवन में बदलाव और खुशियों का संयोग तभी होता है जब ग्रह-नक्षत्र अनुकूल स्थिति में…
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का आज सुबह 4…
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…