Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Salman Khurshid on Mahagathbandhan: महागठबंधन पर सलमान खुर्शीद का बड़ा बयान, कहा- अकेले सत्ता में वापसी कांग्रेस के लिए मुश्किल

Salman Khurshid on Mahagathbandhan: महागठबंधन पर सलमान खुर्शीद का बड़ा बयान, कहा- अकेले सत्ता में वापसी कांग्रेस के लिए मुश्किल

Congress Leader Salman Khurshid on Mahagathbandhan: 2019 लोकसभा से पहले महागठबंधन की चर्चा जोरों पर हैं. इसी बीच कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा है कि देश से बीजेपी की नरेंद्र मोदी सरकार को हटाने के लिए महागठबंधन होना बेहद जरूरी है. सलमान खुर्शीद ने आगे कहा कि कांग्रेस के जो मौजूदा हालात हैं, उनके अनुसार अभी अकेले दम पर सत्ता में वापसी करना थोड़ा मुश्किल है.

Advertisement
Salman Khurshid says Mahagathbandhan is must for defeat narendra modi bjp governmet its difficult for congress to come power on its own
  • October 21, 2018 10:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Congress Leader Salman Khurshid on Mahagathbandhan: कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगर बीजेपी को 2019 चुनाव में हराना है तो सभी पार्टियों को महागठबंधन की तैयारी करनी होगी. सलमान खुर्शीद ने कहा कि इसके लिए विपक्षी दलों के नेताओं को कुछ त्याग करने होंगे, साथ ही हर तरह से तालमेल बैठाने के लिए तैयार रहना होगा. सलमान खुर्शीद ने आगे कहा कि जैसे पार्टी के हालात हैं अभी सत्ता में अकेले दम पर वापसी थोड़ी मुश्किल है.

सलमान खुर्शीद ने आगे कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने यह साफ कर दिया है कि अगर देश की सरकार बदलनी है तो उसके लिए महागठबंधन का जरूरत है. इसके लिए चाहे त्याग, तालमेस और बातचीत करने की जरूरत हो, कांग्रेस सबके लिए तैयार है. सलमान खुर्शीद ने आगे कहा कि जिस तरह कांग्रेस आगे आ रही है, दूसरे दलों को भी यही रवैया अपनाना होगा. सलमान खुर्शीद ने कहा कि गठबंधन कांग्रेस को रोकने के लिए बल्कि भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए होना चाहिए.

सलमान खुर्शीद ने कहा कि अकेले दम पर कांग्रेस के लिए सत्ता में वापसी करना मुश्किल है. उन्होंने आगे कहा कि पार्टी गठबंधन के लिए प्रतिबद्ध है और हर कदम उठाने के लिए तैयार है. कांग्रेस ऐसी पार्टी है जिसे देश में हर एक राज्य से वोट मिलती हैं. वहीं क्षेत्रीय दलों को सिर्फ राज्यों से सीटें मिलती हैं. सलमान खुर्शीद ने आगे कहा कि महागठबंधन का मकसद देश की नरेंद्र मोदी सरकार को हर हाल में मात देना है, ऐसे में महागठबंधन में शामिल होने वाले दल अगर इस मकसद को भूलेंगे तो इससे हर एक राजनीतिक दल और देश को नुकसान होगा.

Left, SP Alliance in Rajasthan After Mayawati Against Congress: महागठबंधन को झटका, मायावती के बाद लेफ्ट, सपा समेत 7 पार्टियों का राजस्थान लोकतांत्रिक मोर्चा चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ

Lok Sabha elections 2019: लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार का मास्टर स्ट्रोक, प्रशांत किशोर को बनाया जेडीयू उपाध्यक्ष

Tags

Advertisement