पायलट के अनशन पर सलमान खुर्शीद बोले- 'घर की बात, घर में होनी चाहिए'

जयपुर। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन करने जा रहे हैं। पायलट राज्य की पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की मांग को लेकर आज राजधानी जयपुर में अपने समर्थकों के साथ अनशन करेंगे। पायलट के इस कदम से कांग्रेस पार्टी में सियासी खींचतान बढ़ गई है। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने पायलट के अनशन पर बयान दिया है। उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री को सलाह देते हुए कहा है कि घर की बात, घर में ही होनी चाहिए।

पायलट का अनशन पार्टी विरोधी- रंधावा

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने पायलट के धरने को पार्टी विरोधी बताया है। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट का दिन भर अपनी सरकार के खिलाफ अनशन पार्टी के हितों के खिलाफ है। रंधावा इस मामले में डैमेज कंट्रोल के लिए आज दोपहर जयपुर पहुंच रहे हैं। यहां वो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात करेंगे।

शांतिपूर्ण तरीके से बातचीत करें पायलट

सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पायलट के अनशन पर कहा कि मैं पिछले 5 महीने से प्रदेश प्रभारी हूं, लेकिन उन्होंने कभी भी मुझसे इस मुद्दे पर चर्चा नहीं की। मैं पायलट जी के साथ संपर्क में हूं और अभी शांतिपूर्ण ढंग से बातचीत करने की अपील करता हूं। रंधावा ने कहा कि सचिन पायलट निर्विवाद रूप से कांग्रेस पार्टी के लिए मजबूत स्तंभ हैं।

सुबह 10 से शाम 4 बजे तक करेंगे अनशन

बता दें कि, पायलट अपने समर्थक मंत्रियों और विधायकों की जगह आम समर्थकों के साथ अनशन करेंगे। यह अनशन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। पूर्व उपमुख्यमंत्री के अनशन में शामिल होने के लिए प्रदेश भर से उनके समर्थक जयपुर पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि पायलट समर्थक विधायकों और नेताओं ने चुनिंदा समर्थकों को जयपुर पहुंचने का संदेश दिया है।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Tags

ashok gehlotashok gehlot governmentbjpcongressjaipurJaipur Hindi Samacharjaipur News in HindiLatest Jaipur News in HindiRajasthan newsRajasthan politics
विज्ञापन