Inkhabar logo
Google News
अपने 'राम ' वाले बयान से पलटे सलमान खुर्शीद , बोले – रावण के रास्ते पर चल रही है BJP

अपने 'राम ' वाले बयान से पलटे सलमान खुर्शीद , बोले – रावण के रास्ते पर चल रही है BJP

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने हाल ही में राहुल गांधी की तुलना ‘भगवान राम’ से की थी , जिस पर कि बवाल खड़ा हो गया था। बता दें ,अब उन्होंने अपने बयान को ठीक करते हुए कहा है कि राहुल गांधी राम नहीं हैं, बल्कि बीजेपी रावण के रास्ते पर चल रही है। उन्होंने आगे कहा, “राहुल गांधी भगवान राम नहीं हैं लेकिन वह भगवान राम के दिखाए रास्ते पर चल रहे है। हमें बीजेपी से इस लिए परेशानी है क्योंकि वो रावण के रास्ते पर चले जा रहे है।”

बयान पर हुआ बवाल

बता दें कि , सलमान खुर्शीद ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ और राम यात्रा की तुलना करते हुए बयान दिया था कि “भगवान राम की पादुका बहुत दूर तक जाती है और अब राम जी (राहुल गांधी) भी आएंगे। ” उनका इस बयान का मतलब था कांग्रेस कार्यकर्ता ‘भरत’ (राम जी के भाई ) की तरह हैं। उनके इस बयान के बाद बीजेपी नेताओं ने खुर्शीद की आलोचना की और इस पर काफी तीखा वार किया।

बीजेपी ने किया पलट वार

इन सब के बाद बीजेपी नेताओं ने कहा कि गांधी परिवार को खुश करने के लिए कांग्रेस के नेता चाटुकार बन जाते है। बता दें , बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने अपने बयान में कहा, “कांग्रेस इस भ्रष्ट व्यक्ति को भगवान राम से तुलना करके राहुल गांधी को खुश करने में किसी भी हद तक जा सकती है. “उन्होंने आगे बताया कि , “यह वही कांग्रेस है जो भगवान राम को एक काल्पनिक व्यक्ति मानती थी और उनकी तुलना आज राहुल गाँधी से कर रही है। जिस व्यक्ति की वे भगवान राम से तुलना कर रहे है , वो व्यक्ति कहते हैं कि पुरुष मंदिरों में महिलाओं को छेड़ने और छेड़छाड़ करने जाते हैं न की पूजा करने के लिए। ”

खुर्शीद ने दी बयान पर सफाई

सलमान खुर्शीद ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने कभी यह दावा नहीं किया कि राहुल गांधी राम की तरह हैं या उन जैसे है। उन्होंने आगे कहा, “ईश्वर की जगह कोई भी नहीं ले सकता लेकिन हर कोई उनके दिखाए रास्ते पर चलने की कोशिश जरूर कर सकता है और वो ही राहुल गाँधी कर रहे है। उन्होंने अंत में बताया कि “कोई अगर उस रास्ते पर चल रहा है तो किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए , क्या मैंने कभी कहा है कि राहुल गांधी राम की तरह हैं या उन जैसे काम करते है ?”

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

congress leader salman khurshidSalman Khurshidsalman khurshid book ayodhyasalman khurshid calls rahul gandhi ramsalman khurshid compares rahul gandhi to ramsalman khurshid controversysalman khurshid latest newssalman khurshid lord ram statementSalman Khurshid Newssalman khurshid on hindutvasalman khurshid on rahul gandhisalman khurshid on sri ram rahul gandhisalman khurshid rahul gandhisalman khurshid statement on rahul gandhi
विज्ञापन