नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस समय अपनी भारत जोड़ो यात्रा को लेकर काफी चर्चा में है. फिलहाल उनकी यात्रा दिल्ली में है जहां से वह यूपी की तरफ कदम बढ़ाएंगे. इसी बीच कांग्रेस सांसद की भगवान् राम से तुलना करने वाला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद का बयान सुर्खियों में है. इस बयान से नया विवाद शुरू हो गया है. जहां केंद्र में बैठी भाजपा ने भी पार्टी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.
राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से करने पर भाजपा ने सलमान खुर्शीद पर निशाना साधते हुए इसे ‘चारण संस्कृति’ बताया है. गौरतलब है कि सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की क्षमता को असीमित बताते हुए उन्हें ‘योगी’ और ‘सुपर ह्यूमन’ तो कहा ही बल्कि उनकी तुलना भगवान राम से कर दी थी. उन्होंने कहा था कि कोंग्रेसी राहुल गाँधी की खड़ाऊ लेकर चल रहे हैं. खुर्शीद के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के वरिष्ठ प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने इस बयान को ‘चारण संस्कृति’ करार दिया.
उन्होंने कहा कि ‘खुर्शीद के इन बयान को ‘चारण संस्कृति’ के अलावा और कुछ नहीं कहा जा सकता है.; गौरतलब है कि मध्ययुगीन, विशेषकर राजपूताने में राजाओं के दरबारों में उनकी वीरता आदि का गुणगान किया जाता है. इस तरह का गुणगान करने वाली जाति को ‘चारण’ कहा जाता है. बता दें, सोमवार को मुरादाबाद सर्किट हाउस में पहुंचे सलमान खुर्शीद ने यह बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि ‘भाजपा नफरत फैलाकर देश को तोड़ने का काम कर रही हैं.’
राहुल गांधी की ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ उत्तर प्रदेश में व्यापक रूप से आने वाली है. इसपर जब खुर्शीद से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘भगवान राम हर जगह नहीं जा सकते, जबकि उनकी खड़ाऊ काफी दूर तक जाती हैं. उनकी खड़ाऊ लेकर कांग्रेसी चल रहे हैं. खड़ाऊ अब उत्तरप्रदेश आ चुकी है, तो राम भी आ ही जाएंगे.’’ खुर्शीद ने आगे कहा, ‘‘राहुल गांधी एक ‘योगी’ की तरह हैं.’’ ‘‘राहुल गांधी की क्षमता असीमित है और वह ‘सुपर ह्यूमन’ हैं. कड़ाके की सर्दी में जो टीशर्ट पहन कर निकलते हैं और कहते हैं कि तपस्या कर रहा हूं.’’
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
आज यानी बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों और झारखंड में दूसरे चरण…
नई दिल्ली: उत्पन्ना एकादशी हिंदू धर्म में अत्यधिक पवित्र और फलदायी व्रत माना जाता है।…
उत्तर प्रदेश में आज 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। सोमवार को चुनाव…
नई दिल्ली: ज्योतिष में ग्रहों की चाल का हमारे जीवन पर बड़ा प्रभाव पड़ता है।…
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और झारखंड में 38 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…