Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 20 साल पहले हिरण शिकार केस में फॉरेस्ट थाने में पांव पर पांव चढ़ाकर बैठे सलमान खान का VIDEO

20 साल पहले हिरण शिकार केस में फॉरेस्ट थाने में पांव पर पांव चढ़ाकर बैठे सलमान खान का VIDEO

काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को 5 साल की सजा हो गई है. फैसला आने के बाद जहां सोशल मीडिया पर उनके फैंस की प्रतिक्रिया आ रही है तो वहीं इसी मामले में उनका 20 साल पुराना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो वन विभाग अधिकारी पर गुस्सा करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
  • April 5, 2018 7:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: काला हिरण शिकार मामले में आज 20 साल बाद फैसला आ गया है जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को इस मामले में दोषी ठहराया है और साथ ही पांच साल की सजा का ऐलान भी किया है.  उनके अलावा बाकी सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया है. बता दें ये मामला फिल्म हम साथ साथ है की शूटिंग के दौरान का है. 

इस पूरे प्रकरण के दौरान सलमान का एक पुराना वीडियो ट्रेंड कर रहा है, जिसमें वो शिकार के बाद वन विभाग अधिकारियों के पास बैठे हैं और कुछ कागजों पर साइन कर रहे हैं. इस वीडियो में सलमान का अड़ियल एटिट्यूड साफ नजर आ रहा है. दरअसल साल 1998 में शिकार के बाद शिकायत हो जाने के बाद वन विभाग ने सलमान को डिटेन किया था. इस दौरान उनसे पूछताछ के दौरान यह मालूम चला कि वो बिना लाइसेंस वाली बंदूक का इस्तेमाल कर रहे थे. सलमान की दलील उस समय से यही है कि वो इस बंदूक के लाइसेंस के लिए अप्लाई कर चुके थे और मात्र संयोग है कि उनकी बंदूक का लाइसेंस उसी दिन खत्म हो गया था.

 20 साल पहले के इस वीडियो में सलमान पेपर पर साइन करने को लेकर उत्साहित नजर नहीं आ रहे हैं. वो हल्का विरोध भी करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सलमान खान अपना एक पैर मेज पर रखे हैं और किसी दस्तावेज पर साइन करते दिख रहे हैं और अधिकारी उन्हें समझा रहे हैं कि इन कागजों में उनका बयान लिखा है और हर पेपर पर उनके साइन चाहिए.

https://www.youtube.com/watch?v=TDUugvkpzPw&feature=youtu.be

 

Tags

Advertisement