Salman Khan: सलमान खान की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों की बढा़ई गई संख्या

मुम्बई: बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर हुई फायरिंग के बाद मुंबई पुलिस भी हरकत में आ गई है. सलमान खान की सुरक्षा को मुम्बई पुलिस की तरफ से और पुख्ता करने का फैसला किया गया है. खबरों के मुताबिक मुंबई पुलिस ने सलमान ख़ान की सुरक्षा के लिए पुलिस […]

Advertisement
Salman Khan: सलमान खान की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों की बढा़ई गई संख्या

Mohd Waseeque

  • April 15, 2024 4:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

मुम्बई: बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर हुई फायरिंग के बाद मुंबई पुलिस भी हरकत में आ गई है. सलमान खान की सुरक्षा को मुम्बई पुलिस की तरफ से और पुख्ता करने का फैसला किया गया है. खबरों के मुताबिक मुंबई पुलिस ने सलमान ख़ान की सुरक्षा के लिए पुलिस की संख्या को बढ़ाया है. मुंबई पुलिस ने सलमान खान को फ़िलहाल Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी हुई है. जिसके कारण पुलिस बल को भी बढ़ाया गया है. इसके अलावा लोकल पुलिस के सर्विलांस को भी बढ़ाया गया है.

मुम्बई पुलिस ने शुरु की जांच

रविवार सुबह को सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर गोली चलाए जाने की घटना हुई है. मुम्बई पुलिस ने इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है. गोली बारी का यह मामला क्राइम ब्रांच को भी ट्रांसफर किया कर दिया गया है. बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर के बाहर हुई इस घटना के बारे में नई जानकारी सामने आई है. कहा जा रहा है कि सलमान के घर फायरिंग को अंजाम देने की साजिश अमेरिका में रची गई. इस गोलीबारी में शामिल शूटर्स को वर्चुअल नंबरों से आदेश मिला था. लारेंस बिश्नोई के करीबी सहयोगी माने जाने वाले रोहित गोदारा के इशारे पर शूटर्स के लिए हथियारों का बंदोबस्त किया गया था.

अमेरिका में की गई फायरिंग की प्लानिंग

फ़िलहाल पांचराज्यों दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र,पंजाब और हरियाणा की पुलिस शूटरों की तलाश में जुट गईं हैं. सूत्रो के मुताबिक सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर करीब 1 महीने से फायरिंग की प्लानिंग रची जा रही थी. इस फायरिंग की घटना को अंजाम देने के लिए शूटरों के सिलेक्शन का जिम्मा अमेरिका में बैठे अनमोल विश्नोई ने अमेरिका में ही रह रहे रोहित गोदारा को सौंपा था. इसकी सबसे बड़ी वजह है रोहित गोदारा के पास दर्जनों की संख्या में प्रोफेशनल शूटर्स का होना है, जो कई राज्यों में मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें- सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग पर भड़कीं पूजा भट्ट, सरकार से की ये मांग

Advertisement