नई दिल्ली, 5 जून को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को मिले धमकी भरे खत पर मुंबई पुलिस एक्शन मोड में है. जहां पुलिस का सीधा शक पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में सामने आने वाले लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार पर है. इसी बीच अभिनेता का बयान भी लिया जा रहा है. […]
नई दिल्ली, 5 जून को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को मिले धमकी भरे खत पर मुंबई पुलिस एक्शन मोड में है. जहां पुलिस का सीधा शक पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में सामने आने वाले लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार पर है. इसी बीच अभिनेता का बयान भी लिया जा रहा है. जिसमें सलमान खान कहना है कि उनके पास लॉरेंस बिश्नोई पर शक करने की कोई वजह नहीं है.
सलमान खान को और उनके पिता सलीम खान को धमकी भरा खत मिलने के बाद अब अभिनेता ने पुलिस को अपना बयान दर्ज़ करवाया है. जिसमें उन्होंने किसी पर शक न होने की बात कही है. पुलिस द्वारा अभिनेता से कई सवाल किये गए हैं जिसमें कथित आरोपी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार से जुड़े सवालों पर भी अभिनेता ने जवाब दिया. बता दें, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी इसी गैंग का हाथ मन जा रहा था. अब पंजाबी गायक की हत्या के बाद सलमान खान की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
जब धमकी भरे खत को लेकर सलमान खान से पूछा गया कि क्या उन्हें किसी पर शक है? तो उन्होंने बताया कि उन्हें किसी पर शक होने की कोई वजह नहीं है. इसके अलावा जब अभिनेता से लॉरेंस बिश्नोई या गोल्डी बरार से जुड़ा सवाल किया तो उन्होंने इसके जावाब में कहा, वह लॉरेंस बिश्नोई को उतना ही जानते हैं जितना कि बाकी लोग. उन्होंने आगे कहा कि वह गोल्डी बरार को जानते ही नहीं हैं.
जानकारी के अनुसार इस पत्र से पुलिस को एक बड़ा सुराग भी हाथ लगा है. जहां बताया जा रहा है कि धमकी वाले लेटर में G B L B लिखा हुआ था जिसका अर्थ गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई से निकाला जा रहा है. फिलहाल पुलिस बांद्रा बैंडस्टैंड के पास के एरिया के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लगी हुई है. हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस को कुछ ठोस हाथ नहीं लगा है. बहरहाल महाराष्ट्र पुलिस इस समय दोनों गैंग मेंबर्स की डिटेल्स का भी पता लगा रही है.
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस