मुंबई: सलमान खान को धमकी भरा मेल गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ही भेजा था. मुंबई पुलिस ने खुद इस बात की पुष्टि की है. बुधवार (29 मार्च) को मुंबई पुलिस ने कहा कि उन्होंने इस मामले की जांच के लिए इंटरपोल की मदद ली. बता दें, गोल्डी बराड़ का नाम पंजाबी सिंगूर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर में सबसे पहले लिया गया था.
दरअसल बीते दिनों (19 मार्च) बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और उनके मैनेजर जॉर्डी पटेल को एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ था. हालांकि इस ईमेल के संबंध में जोधपुर से एक युवक को गिरफ्तार भी कर लिया था जो खुद को गोल्डी बराड़ का फॉलोवर बताता है. लेकिन पुलिस ने इस मामले में दूसरे एंगल से भी जांच जारी रखी. मुंबई पुलिस के मुताबिक़ गोल्डी के यूके में छिपे होने की आशंका है. इस बात की ज़्यादा जानकारी जुटाने के लिए मुंबई पुलिस ने यूके सरकार को पत्र लिखा। इससे इस बात की पुष्टि हुई कि पुलिस गोल्डी बराड़ को भारत लाने की कोशिश करेगी. बहरहाल पुलिस को अब सलमान खान को भेजे गए ईमेल का यूके कनेक्शन नज़र आ गया है.
लीगल चैनल के जरिये पुलिस ने ब्रिटेन सरकार (संबंधित विभाग को) को लेटर ऑफ रिक्वेस्ट (LR) भेजा था. रिक्वेस्ट लेटर में मुंबई पुलिस ने यूके प्रशासन से मिली जानकारी को इस केस जो जोड़ा है. यूके की उस जगह का ज़िक्र भी किया गया है जहां से ये मेल भेजा गया था. साथ ही पुलिस ने आईपी एड्रेस भी यूके सरकार के पास भेजा है. ऐसे में पुलिस को शक है कि सलमान खान को ईमेल भेजने वाला और कोई नहीं बल्कि गोल्डी बराड़ ही था.
पंजाब के फेमस सिंगर सिद्धू मूसेवाला की निर्मम हत्या करने के बाद इस गैंग ने सलमान खान को कई धमकी भरे पत्र दिए हैं। दरअसल ये पूरा मामला काला हिरण के शिकार से जुड़ा हुआ है। लॉरेंस बिश्नोई ने काला हिरण का शिकार करने के मामले में सलमान खान की हत्या की साजिश रची थी। वह कई बार सार्वजानिक रूप से भी इस बात को कबूल चुका है कि उसका अगला शिकार सलमान खान होंगे। बीते दिनों उसने एक समाचार चैनल को दिए गए इंटरव्यू में भी ये बात कही थी। बता दें, बिश्नोई समुदाय काला हिरण को पवित्र मानते हैं और साल 1998 में सलमान खान ने एक फिल्म की शूटिंग के दौरान इस हिरण का शिकार किया था।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…
महान तबलावादक और संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया। बता दें शुरुआती दिनों…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन…
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…