देश-प्रदेश

Salman Khan: सलमान खान के घर फायरिंग करने वाले दबोचे गए आरोपियों को जानें, कैसे चला पुलिस का ऑपरेशन ?

नई दिल्लीः सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गुजरात के भुज से अरेस्ट कर लिया है। आज दोनों आरोपियों को मुंबई ले जाया जा सकता है। दोनों आरोपी बिहार के पश्चिमी चंपारण के रहने वाले बताए जा रहे हैं। दोनों आरोपियों का नाम सागर पाल और विक्की साहब गुप्ता है। शुरूआती पूछताछ में जो बातें सामने आई है उसके मुताबिक सागर ने सलमान के घर पर फायरिंग की।

भुज पुलिस का बयान

भुज पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पश्चिम कच्छ पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो आरोपियों को अरेस्ट किया है, जिन्होंने 14 अप्रैल को अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी की थी। दोनों आरोपियों की पहचान विक्की गुप्ता और सागर पाल के रूप में की गई है जो बिहार से नाता रखते हैं।

पहले भी की गई थी साजिश

मुंबई पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि सलमान के घर पर फायरिंग की साजिश पहले से रची गई थी। सूत्रों के मुताबिक दोनों आरोपी 1 महीना से पनवेल में रह रहे थे। राधाकृष्ण अपार्टमेंट हरिग्राम इलाके में स्थित एक फ्लैट आरोपियों ने किराए पर लिया था। फायरिंग को अंजाम देने के लिए हमलावरों ने सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की चार बार रेकी की थी।

इसके बाद दोनों आरोपी विक्की और सागर बाइक पर सवार होकर रविवार को तड़के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने पहुंचे, वहां कुछ वक्त रूकने के बाद फायरिंग की और फिर फरार हो गए। सूत्रों के अनुसार फायरिंग में इस्तेमाल की गई बाइक रायगढ़ से सेकेंड हैंड खरीदी गई थी।

सलमान के घर फायरिंग करने वाले आरोपी पूरे इलाके से कितनी अच्छी तरह वाकिफ थे। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने भागने के लिए कई रास्तों का इस्तेमाल किया। पुलिस के मुताबिक, फायरिंग करने के बाद दोनों आरोपी बाइक से ब्रांदा स्थित माउंट मैरी चर्च पहुंचे और अपनी बाइक यहां छोड़ कर कुछ दूर पैदल चले।

इसके बाद आरोपियों ने बांद्रा रेलवे स्टेशन के लिए एक ऑटोरिक्शा लिया। इसके बाद दोनों आरोपी बोरीवली की ओर जाने वाली एक ट्रेन में चढ़ गए और सांताक्रूज रेलवे स्टेशन पर उतर कर बाहर चले गए। पुलिस को ये पूरी जानकारी सीसीटीवी वीडियो से मिली। पुलिस ने जब इन सारी जगहों के सीसीटीवी खंगाले तो इन जगहों के फुटेज में आरोपियों नजर आए। इसके बाद पुलिस इसके आगे की भी फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है।

पुलिस को जो सीसीटीवी वीडियो मिले थे उसमें आरोपी का चेहरा साफ दिखाई दे रहा था। ये फोटो गुरुग्राम के गैंगस्टर विशाल ऊर्फ कालू का बताया जा रहा था जो गैंगस्टर रोहित गोदारा के लिए काम करता है, जिसने हाल ही में रोहतक में एक बुकी की हत्या की थी।

ट्रेन से पहुंचे गुजरात

लोकेशन ट्रैक करने से पता चला कि दोनों आरोपियों ने सांताक्रूज से गुजरात की ट्रेन ली और बचते-बचते मुंबई से करीब 850 किलोमीटर दूर गुजरात में भुज के कच्छ पहुंचकर अंडरग्राउंड हो गए। वहां जैसे ही पश्चिमी कच्छ क्राइम ब्रांच को इसकी खबर लगी तो तुरंत उसने छापेमारी की और विक्की तथा सागर को अरेस्ट कर लिया।

ये भी पढ़ेः Weather Update: मौसम विभाग की तरफ से सुखद खबर, अभी नहीं बढ़ेगी गर्मी        

Salman Khan: सलमान के घर के बाहर फायरिंग केस में दोनों आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Sachin Kumar

मैं सचिन कुमार, इनखबर टीम में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर हूं। मुझे पोलिटिक्ल और स्पोर्टस की खबरें लिखने में काफी रुची है।

Recent Posts

तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की पुष्टि नहीं, संगीतकार सलीम ने कहा- उनके लिए दुआ करें

नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…

5 hours ago

एशिया कप के फाइनल में भारत की बेटियों ने किया कमाल , चीन को बुरी तरह रौंदा

भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…

6 hours ago

मुंबई को जीत दिलाते ही श्रेयश अय्यर ने कर दिया ये कारनामा, दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड

मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…

6 hours ago

यूपी के सीएम योगी ने जाकिर हुसैन के निधन पर जताया दुख, कही ये बात

सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…

6 hours ago

कौन हैं हसन मुश्रीफ… जो बने हैं फडणवीस सरकार में इकलौते मुस्लिम मंत्री

देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…

7 hours ago

हारकर भी जीतने वाले को रजत पाटीदार कहते हैं, अब बनेंगे RCB के कप्तान?

रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…

7 hours ago