मुंबई. बॉलीवुड के दबंग सलमान खान से जुड़ा सबसे चर्चित मामला हिट एंड रन केस की कोर्ट में आज सुनवाई होनी है. 2002 के मुंबई हिट एंड रन मामले में सलमान खान को बरी करने के फैसले के खिलाफ महाराष्ट्र यानि देवेंद्र फणवीस सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. सलमान खान को इस मामले में बरी करने वाले फैसले में महाराष्ट्र सरकार ने 5 जुलाई, 2016 को याचिका डाली थी जिसकी आज सुनवाई होनी है.
हाईकोर्ट ने सलमान खान को इस केस में बरी करार दिया था. हाईकोर्ट ने कहा था कि सलमान खान दुर्घटना के समय शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे इन सभी आरोपों को अभियोजन पक्ष साबित नहीं कर पाया इसीलिए उन्हें बरी किया जाता है. साथ ही कोर्ट ने सलमान खान के सुरक्षाकर्मी रविंद्र पाटिल की गवाही को भी अविश्वसनीय करार दिया था. गौरतलब है कि साल 28 अक्टूबर 2002 में मुंबई के बांद्रा में सलमान खान की कार से हुए इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि फुटपाथ पर सो रहे 4 लोग घायल हो गए थे. इस केस में ट्रायल कोर्ट ने सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई थी, इसके बाद सलमान ने हाईकोर्ट में अर्जी अपील की जिसके बाद उन्हें बरी कर दिया गया था.
इस घटना के बाद सलमान खान पर बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने, गैर इरादतन हत्या, लापरवाही से गाड़ी चलाना, नशे में गाड़ी चलाना जैसे आरोप थे. हालांकि हाईकोर्ट से उन्हें आरोपों से मुक्त व ठोस सबूत न होने के चलते बरी कर दिया गया था. जिसके बाद 2016 में महाराष्ट्र सरकार ने हाईकोर्ट के फैसले को चुनौति दी थी.
सोनम कपूर ने क्या कर ली है ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ सगाई, यकीन नहीं तो इस फोटो पर फरमाइए गौर !
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…
नरेंद्र मोदी ने अपना पहला पॉडकास्ट रिकॉर्ड कर लिया है। अब जानना ये दिलचस्प है…
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स दूसरे…
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में रेलवे अधिकारी एक…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना के 18 लड़ाकों को किडनैप…
उत्तर भारत में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश से लेकर जम्मू-कश्मीर और…