मुंबई: सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले के पांचवे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है, जिसका नाम मोहम्मद चौधरी है। पुलिस का कहना है कि चौधरी बाकी आरोपियों सागर पाल और विक्की गुप्ता की मदद कर रहा था। आरोपी को मुंबई लाया जा रहा है, जहां उसे अदालत के सामने पेश किया जाएगा।
सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 14 अप्रैल को गोलीबारी हुई थी। गोलीबारी करने के बाद आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से भाग गए। इस मामले की जांच मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच कर रही है। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने गुजरात के कच्छ से गोलीबारी करने वाले दो शख्सों-सागर पाल और विक्की गुप्ता को अरेस्ट किया था। जिसके बाद पंजाब से दो और आरोपियों-अनुज थापन और सोनू कुमार चंदर बिश्नोई को हिरासत में लिया गया था। वहीं आरोपी अनुज थापन ने पुलिस अरेस्ट में सुसाइड कर ली थी।
मामले में अनुज थापन पर शूटरों को हथियार मुहैया कराने का इल्जाम था। वहीं अनुज थापन ने 1 मई को सुसाइड कर ली। उसे हॅास्पिटल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में फांसी लगाकर सुसाइड करने की पुष्टि हुई। इस सुसाइड के बाद मामले ने गंभीर मोड ले लिया। लेकिन अब इस मामले में हुई पांचवी गिरफ्तारी से इस मामले से जुड़े अहम सबूत मिल सकते हैं।
यह भी पढ़े-
ऐसे अत्याचारियों को तो… प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल पर पहली बार बोले पीएम मोदी
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…