जोधपुर. काला हिरण शिकार मामले में राजस्थान हाई कोर्ट ने बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, नीलम कोठारी, तबू और दुष्यंत सिंह को नोटिस भेजा है. जोधपुर हाई कोर्ट ने यह नोटिस राज्य सरकार की ओर से दायर अपील के बाद भेजा गया है. जोधपुर की स्थानीय अदालत ने काला हिरण शिकार मामले में सैफ अली खान समेत इन सभी लोगों को दोषमुक्त कर दिया था. जिसके बाद राजस्थान सरकार ने स्थानीय कोर्ट के उस फैसले को जोधपुर हाई कोर्ट में चुनौती दी. अब हाई कोर्ट ने काला हिरण शिकार मामले में दोषमुक्त किए गए सभी लोगों को नोटिस भेजा है.
आपको बता दें कि अप्रैल 2018 में काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर की डिस्ट्रिक्ट और सेशन कोर्ट ने सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाई थी. साथ ही सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू समेत अन्य सभी अभियुक्तों को बरी कर दिया था. सलमान दो दिन जोधपुर सेंट्रल जेल में रहे थे, जिसके बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.
यह मामला 20 साल से भी ज्यादा पुराना है. फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंक के दौरान जोधपुर के कांकाणी में सलमान खान ने काला हिरण का शिकार किया था. सलमान के साथ उस दौरान सैफ अली खान, नीलम, तब्बू, सोनाली, दुष्यंत भी थे. 20 साल से भी ज्यादा चले इस मामले में जोधपुर की स्थानीय अदालत ने सलमान खान को दोषी मानते हुए सजा सुनाई थी.
जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने गांधी मैदान में अवैध रूप…
अगर घर में मजबूत कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस लिस्ट में रजत दलाल, करणवीर…
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के चिलकाना इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।…
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें कुछ लिखा हुआ…
शबीना कहती है कि 2009 में उसकी शादी हुई थी। दो साल तक औलाद नहीं…