Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Black Buck Poaching Case: काला हिरण शिकार केस में सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, नीलम कोठारी, तब्बू को जोधपुर हाईकोर्ट का नोटिस

Black Buck Poaching Case: काला हिरण शिकार केस में सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, नीलम कोठारी, तब्बू को जोधपुर हाईकोर्ट का नोटिस

Black Buck Poaching case: काला हिरण शिकार मामले में बरी हो चुके बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, नीलम कोठारी, तबू और दुष्यंत सिंह एक फिर मुसीबत में आ सकते हैं. राजस्थान सरकार ने इस मामले में जोधपुर डिस्ट्रिक्ट और सेशन कोर्ट के आए फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी है, जिसके बाद जोधपुर हाई कोर्ट ने बरी किए गए सभी लोगों को नोटिस भेजा है. पहले आए फैसले में सलमान खान को छोड़कर सभी को आरोप मुक्त कर दिया गया था.

Advertisement
sonali bendre, saif ali khan, neelam and tabu notice by jodhpur high court in Black buck poaching case
  • March 11, 2019 2:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

जोधपुर. काला हिरण शिकार मामले में राजस्थान हाई कोर्ट ने बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, नीलम कोठारी, तबू और दुष्यंत सिंह को नोटिस भेजा है. जोधपुर हाई कोर्ट ने यह नोटिस राज्य सरकार की ओर से दायर अपील के बाद भेजा गया है. जोधपुर की स्थानीय अदालत ने काला हिरण शिकार मामले में सैफ अली खान समेत इन सभी लोगों को दोषमुक्त कर दिया था. जिसके बाद राजस्थान सरकार ने स्थानीय कोर्ट के उस फैसले को जोधपुर हाई कोर्ट में चुनौती दी. अब हाई कोर्ट ने काला हिरण शिकार मामले में दोषमुक्त किए गए सभी लोगों को नोटिस भेजा है.

आपको बता दें कि अप्रैल 2018 में काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर की डिस्ट्रिक्ट और सेशन कोर्ट ने सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाई थी. साथ ही सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू समेत अन्य सभी अभियुक्तों को बरी कर दिया था. सलमान दो दिन जोधपुर सेंट्रल जेल में रहे थे, जिसके बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.

यह मामला 20 साल से भी ज्यादा पुराना है. फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंक के दौरान जोधपुर के कांकाणी में सलमान खान ने काला हिरण का शिकार किया था. सलमान के साथ उस दौरान सैफ अली खान, नीलम, तब्बू, सोनाली, दुष्यंत भी थे. 20 साल से भी ज्यादा चले इस मामले में जोधपुर की स्थानीय अदालत ने सलमान खान को दोषी मानते हुए सजा सुनाई थी.

Saif Ali Khan Revelation: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान से आखिर क्यों इनसिक्योर हुए सैफ अली खान, वीडियो में किया खुलासा

Sonali Bendre on Her Cancer Surgery: सोनाली बेंद्रे ने सुनाई कैंसर से जंग की कहानी, बोलीं- परिवार और फैंस ने मिली ताकत

Tags

Advertisement