नई दिल्ली: सलमान खान के साथ बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को भी जान से मारने की धमकी मिली है. बता दें NCP नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वो सलमान खान के दोस्त थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जीशान सिद्दीकी को धमकी भरा फोन आया. धमकी देने वाले ने जीशान के अलावा सलमान खान को भी धमकी दी थी. इसके अलावा पैसों की भी मांग की. वहीं इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ निर्मल नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
सलमान खान को धमकी देने के मामले में एक युवक को नोएडा के (गौतमबुद्धनगर) से गिरफ्तार किया गया है. ये जानकारी मुंबई पुलिस ने दी है. बता दें युवक की पहचान 20 वर्षीय गुरफान खान के तौर पर हुई है.गुरफान ने जीशान सिद्दिकी को फोन कर के सलमान को धमकी दी थी.
मुंबई पुलिस की ओर से बताया गया है कि जीशान सिद्दीकी और अभिनेता सलमान खान को 25 अक्टूबर को जान से मारने की धमकी भरा फोन आया था. शख्स ने फोन पर धमकी दी थी और पैसे की मांग की थी.जीशान सिद्दीकी को उनके बांद्रा ईस्ट स्थित जनसंपर्क कार्यालय के फोन पर धमकी भरा कॉल किया गया था. इस कॉल में सलमान खान को भी धमकी दी गई थी.पुलिस ने इस मामले में गुरफान को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में जीशान सिद्दीकी के कार्यालय कर्मचारी की ओर से दी गई शिकायत की गई थी. बता दें सलमान खान को काफी लंबे समय से लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. इसी साल अप्रैल में बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की थी. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस अब तक एक दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
ये भी पढ़े: महाराष्ट्र : बीजेपी ने जारी की चौथी लिस्ट, मीरा भयंदर से नरेंद्र लालचंदजी मेहता को दिया टिकट
दिल्ली में सोमवार सुबह हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आया।…
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…