कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार जल्द ही विधानसभा में इसे लेकर बिल लाने वाली है। इस बिल में मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायकों की सैलरी 100 फीसदी बढ़ाने का प्रस्ताव है।
बेंगलुरु। कर्नाटक में विधायक और विधान परिषद सदस्यों की सैलरी दोगुनी होने वाली है। राज्य की सिद्धारमैया सरकार जल्द ही विधानसभा में इसे लेकर बिल लाने वाली है। इस बिल में मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायकों की सैलरी 100 फीसदी बढ़ाने का प्रस्ताव है।
बता दें कि इस बिल के पारित होने के बाद कर्नाटक के MLA/MLC की सैलरी दोगुनी हो जाएगी। अभी कर्नाटक में विधायक और विधान परिषद सदस्यों को 40 हजार रुपए तनख्वाह मिलती है, बढ़ोत्तरी के बाद यह बढ़कर 80 हजार रुपए हो जाएगी।
इसके अलावा मुख्यमंत्री की तनख्वाह भी दोगुनी हो जाएगी। अभी सीएम की सैलरी 75 हजार है। बिल के पारित होने के बाद यह तनख्वाह डेढ़ लाख रुपए हो जाएगी। वहीं विधान परिषद के सभापति और विधानसभा अध्यक्ष का वेतन 75 हजार से बढ़कर 1 लाख 25 हजार हो जाएगा।
कर्नाटक के मंत्रियों की बात करें तो उनकी सैलरी में भी बड़ी बढ़ोत्तरी होगी। अभी मंत्रियों को 60 हजार रुपए महीने की सैलरी मिलती है। बिल के पारित होने के बाद यह 1 लाख 25 हजार हो जाएगी।