नई दिल्ली: किम जोंग को पूरी दुनिया उसकी सनक की वजह से जानती है. दुनिया उसे पागल कहती है लेकिन आज हम आपको बताएंगे उस लड़की के बारे में जिसके लिए खुद किम जोंग पागल है. जी हां किम जोंग एक लड़की के प्यार में पागल है. इतना ही नहीं किंम जोंग उसे दिलो जान से चाहता है. किम जोंग उसके लिए जान ले भी सकता है और दे भी सकता है. आखिर कौन है वो लड़की जिसके प्यार में पागल है किम जोंग हम आपको बताएंगे.
इसी साल फरवरी में मलेशिया में किम जोंग के भाई का कत्ल कर दिया गया था. इस कत्ल का इल्जाम तानाशाह किम जोंग पर लगा था. लेकिन किम जोंग भाई से भले ही नफरत करता था लेकिन अपनी बहन से बेइंतहा प्यार करता है. यही वजह है कि तानाशाह ने अपनी बहन को सत्ता में अहम पद भी सौंप रखा है. बता दें कि ये किम जोंग की वही बहन है. जिसके लिए कॉलेज आधी रात में भी खुल जाया करता था.
बहन और बीवी का रिश्ता छोड़ दें. तो किम जोंग के लिए रिश्तों के कोई मायने नहीं है. जिससे जब तक फायदा, किम जोंग तभी तक रिश्ता निभाता है. काम निकलने पर तानाशाह ना रिश्ता देखता है और ना ही रहम करता है.. ऐसे कई मौके आए जब किम जोंग ने अपने ही रिश्तेदारों को सबसे भयानक मौत दे दी है.
(वीडियो में देखें पूरा शो)
सलाखें: सपना चौधरी की जान को ‘आशिक’ से खतरा! बढ़ाई गई सुरक्षा
सलाखें: राम रहीम के बाद अब राधे मां करेंगी फिल्मों में एंट्री!
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…